Love Stories

Latest Love Story With Tajmahal Girl | ताजमहल में मिली लड़की के साथ प्यार की कहानी

ताजमहल में मिली लड़की से हुए प्यार की कहानी। 

Love Story With Tajmahal Girl
Love Story With Tajmahal Girl

यह कहानी उस समय की जब मैं अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए ताजमल गया था। उस समय वहा पर एक लड़की को मुझसे प्यार हो गया था। जैसा की आप सब जानते है हम सब में से कई लोड ऐसे होते है जो कुछ अपने लिए प्यार ढूंढते है। वो लड़की भी उनमे से एक थी। जो अपने लिए प्यार ढूंढते हुए ताजमहल तक आ गयी थी। तो आप भी इस कहानी के अंत तक बने रहिये हो सकता है आप को भी बाहर घूमने जाते समय किसी से प्यार हुआ होगा।Love Story With Tajmahal Girl

मुझे आज भी वो दिन याद हैं जब मैंने और मेरे दोस्तों ने मिलकर ताजमहल घूमकर आने का प्लान बनाया। उस समय मेरी मम्मी ने तो मेरे वहा जाने के लिए हा कह दी थी। लेकिन मेरे वाकी दोस्तों के घर वालो ने वहा जाने के लिए मना कर दिया। मैंने अपने दोस्तों को मेरे साथ भेजने के लिए उन्हें काफी समझाया था लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया। उनके मना करने के बाद मैं अपना सामान लेकर रेल्वे स्टेशन पर आ गया।Love Story With Tajmahal Girl

मैं रेल्वे स्टेशन पर आकर रेल के वहा आने का इंतजार कर रहा था। तभी मेरे सारे दोस्त मेरे तरफ आते हुए नजरे आये। तब वे मेरे पास आ गए तब मैंने उन्हें उनके घर वालो को मानाने वाली बात पूछी। तब उन्होंने बताया की उनके घर वाले तो उन्हें भेजना का नाम ही ले रहे थे। लेकिन मेरी मम्मी में उनके घर वालो को समझाया और उन्हें मेरे साथ घूमने जाने के लिए मनाया तब जाकर वे लोगे मेरे पीछे रेल्वे स्टेशन पर आये।Love Story With Tajmahal Girl

हम सब ने वहा से ताजमहल के लिए जाने वाली ट्रेन का टिकिट लिया। कुछ समय बाद ट्रेन स्टेशन पर आ पहुंची हम सब अपने -अपने टिकिट नंबर के हिसाब से सीट पर जाकर बैठ गए। ट्रेन कुछ समय बाद वहा से चली। हम सब ट्रेन अंदर एक दूसरे से ताजमहल के बारे में बाते कर रहे थे। ऐसा माना जाता था की पहले ताजमहल की जगह पर भगवान शिव का मंदिर था जिसे मुग़ल सुल्तान शाहजा ने तोड़कर अपनी प्रेमिका मुमताज की याद में उसे बनाया था।Love Story With Tajmahal Girl

ट्रेन धीरे -धीरे अपनी रफ़्तार तेज करती जा रही थी। हम सब बहुत खुश थे क्योकि हम सब ने मिलकर एक साथ ताजमहल घूमने जाने का प्लान बनाया था। जो प्लान आज पूरा हो गया।सब बाते करते जा रहे थे। बाते करने के बाद सब एक -एक करके सो गए मेरी सीट ट्रेन की खिड़की के पास थी। खिड़की से होकर ठंडी -ठंडी हवा आ रही थी तो मैं भी सो गया।Love Story With Tajmahal Girl

जब मैं सो गया तब मुझे कुछ यद् नहीं लेकिन जब मेरी अचानक से एक स्टेशन पैर मेरी आखे खुली तो मैंने अपनी खिड़की से होकर एक लड़की को किसी ला इंतजार करते हुए देखा। फिर अचानक से वो लड़की अपनी दोस्तों को लेकर हमारे वाले डिब्बे की तरह आयी मैं उस लड़की और अपनी खिड़की से देख रहा था। उसकी दोस्त और वो बिना टिकट लिए ही हमारे वाले डिब्बे में आकर बैठ गयी।

Love Story With Tajmahal Girl
Love Story With Tajmahal Girl

उसमे से एक लड़की मेरी तरफ आयी और मुझे अपनी सीट से उठने की धमकी दी जब मैं अपनी सीट से नहीं उठा तो उसने मुझे जबरदस्ती मेरी सीट से खड़ा कर दिया और कुछ बैठ गयी। मुझे समझ नहीं आ रहा था की आखिरकार मेरे साथ ये क्या हो रहा है। लेकिन मुझे धीरे धीरे सब समझ आ रहा था। लेकिन मैं चुप -चाप अपने दोस्त के जाकर बैठ गया। तब वे सब लड़किया मेरी तरफ देखकर हसने लगी।Love Story With Tajmahal Girl

मैं उनके हसने पर मैं उनकी तरफ से अपनी नजरे हटा ली। उस समय मेरे वाकी दोस्तों का खून खोल रहा था। लेकिन मैंने उन्हें लड़ाई करने से मना कर दिया। और उन्हें चुप -चाप बैठे रहने के लिए बोला क्योकि उस समय मेरे सारे दोस्तों की जिम्मेदारी मेरी थी और मैं किसी से भी कोई लड़ाई घगड़े नहीं चाहता था। ऐसे ही ऐसे में ट्रेन कुछ समय बाद आगरा के स्टेशन पर जा पहुंची।Love Story With Tajmahal Girl

मैं और मेरे दोस्त अपना -अपना सामान लेकर स्टेशन पर उतर गए। हमारे साथ ही वो लड़किया भी उतर गयी। मैं अपने दोस्तों के साथ स्टेशन के दूसरे रास्ते से ताजमहल की और जाने के लिए चला गया। हम वहा से ताजमहल जाने के लिए एक बस में बैठ गए। ताजमहल हमसे वहा कुछ ही दुरी पर था। कुछ ही देर में हम ताजमहल जा पहुंचे।

हम सब मिलकर बस से उतर कर ताजमहल की तरफ चले ही थे की वे सब लड़किया भी हमारे पीछे -पीछे आते हुए नजर आयी। तब मेरे एक दोस्त ने वही रुककर उनसे कहा की वे हमारे पीछे -पीछे यहाँ तक आ गयी। तब उनमे से एक लड़की ने उसकी तरफ आखे निकाली उस समय भी मैं उन अब को समझाकर वहा से ले आया। हम सब ताजमहल के बिल्कुल पास जा पहुंचे।Love Story With Tajmahal Girl

सब लोग ताजमहल की खूबसूरती है आनद ले रहे थे.हम सब भी ताजमहल को देखने लगे उस समय हमारे पास कुछ बच्चे पास बने ब्रिज पर खेल रहे थे। हमें सब काफी लम्बा सफर तय करके आये थे। तो ब्रिज के पास एक पेड़ के नीचे हम बैठ गए। मेरे वाकी के दोस्त पेड़ से कुछ दूर जाकर ताजमहल को देख रहे थे। वो लड़किया भी हमारे पास बने ब्रिज पर खड़े होकर ताजमहल को देख रही थी।

जब सब लोग अपने -अपने अंदाज में मस्त थे तभी मुझे ब्रिज से एक छोटा लड़का गिरता हुआ नजर आया। उसके गिरते ही उस बच्चे के वाकी दोस्त रोने लगे। इतने में मैंने अपने सामान वही पर छोड़ा और उस बच्चे को बचाने के लिए ब्रिज से पानी में कूद गया। जब मैं उस बच्चे को बचाने के लिए ब्रिज से पानी में कूदा था उतने में वहा पर काफी लोग इकट्ठा को चुके थे।Love Story With Tajmahal Girl

पानी बहुत गहरा था मेरे कूदने से पहले ही वो बच्चा पूरी तरह से पानी के अंदर डूब चूका था। लेकिन मैंने उसे जैसे -तैसे करके उसे निकल लिया और उसके अंदर से पानी निकाल कर उसे बचा लिया।

छोटे बच्चे को पानी में से बचाने के बाद लड़की को हुआ लड़के से प्यार। ताजमहल में मिली लड़की के साथ प्यार की कहानी | Latest Love Story With Tajmahal Girl

Love Story With Tajmahal Girl
Love Story With Tajmahal Girl

जब मैंने उसे लड़के को बचा लिया तब वहा पर मौजूद सब लोगो ने मेरी तारीफ करी जब वहा पर मौजूद सब लोग मुझे धन्यवाद बोलकर जा रहे थे।  उस समय वो सब लड़की मुझे देख रही थी लेकिन उनमे से एक लड़की जिसे मैंने पहली बार उसे स्टेशन पर देखा था। वो लड़की मुझे अगल ही नजरो से देख रही थी। मैंने कुछ छण के लिए उसकी आँखो में देखा और फिर अपनी नजरे फेरकर अपने दोस्तों के पास चला गया। Love Story With Tajmahal Girl

पानी से मेरे कपड़े खराब हो गए थे तो मैं अपने कपड़े बढ़लने के लिए वहा से चला गया। कुछ समय बाद में अपने कपड़े बदलकर फिर से अपने दोस्तों के पास आ गया। हम सब फिर वहा से ताजमहल को देखने के उसके करीब जा पहुंचे। हम सब ने मिलकर वहा एक -दूसरे की फोटो ली। घूमते -2 हमें शाम हो गयी थी तो सब ने रात को वही रुकने के प्लान बनाया। Love Story With Tajmahal Girl

मैं और मेरे साथ वही पर रुक गए। रात को ताजमहल पर काफी नाचने वाले भी आये। हम सब वहा पर नाचने वालो को देख रहे थे तभी उनमे से एक लड़की ने इशारा करके मुझे बुलाया और कहा की अंजलि को तुमसे कुछ काम है और वो तुम्हारा ब्रिज पर इंतजार कर रही है। उसके कहने के बाद मैं वहा से ब्रिज पर जा पंहुचा। वहा पर वो मेरा इंतजार कर रही थी।Love Story With Tajmahal Girl

मैं उसे देखकर उसके पास चला गया और उससे मुझे बुलाने का कारण पूछा। तब उसने मुझे उसकी दोस्त ने जो मेरे साथ ट्रेन में किया उसके लिए माफ़ी मांगी। फिर मैंने उससे कहा की यदि वो मुझसे अपनी सीट ऐसे ही मांग लेती तो मैं उसे दे देता। लेकिन अब उस बात को छोड़ो।

मेरे इस तरह पूछने के बाद वो ब्रिज से पर कुछ दुरी पर गयी और फिर रुक गयी। तब उसने कहा है उसने जब से मुझे देखा है। वो मुझसे प्यार करने लगी है। लेकिन जब मैंने उस लड़के को पानी में डूबने से बचाया है। वो मुझे कुछ ज्यादा ही पसंद करने लगी है। Love Story With Tajmahal Girl

उसके ऐसा पूछने पर मैं उसकी बातो पर हसने लगा तब उसने कहा की वो मजाक नहीं कर रही है। वो मुझसे सच में प्यार करती है। फिर उसने मुझसे कहा की यदि मैंने उसके प्यार को स्वीकार नहीं किया तो वो इस ब्रिज से कूद जाएगी। उसके ऐसा बोलने के बाद मैं उसकी तरफ गया और उससे कहा की मना करने वाला ही था की उसने अचानक से मुझे अपने गले लगाकर मेरे गलो और होठो पर KISS कर दिया। Love Story With Tajmahal Girl

उसी के साथ ही वो रोने भी लग गयी की वो मुझसे सच में प्यार करती है। उसके रोने के बाद मैंने उसे रोने से मना किया और उसके अपनी बाहो में भरके मैंने भी उसके गलो और होठोव पर KISS किये। दोनों ने कुछ समय वहा बात करि और फिर अपने दोस्तों के पास आ गए। तब मैंने देखा मेरे सारे दोस्त उस लड़की की सारी दोस्तों को अपनी बाहो में लेकर एक दूसरे से दूर बैठे हुए थे। Love Story With Tajmahal Girl

तब मुझे उन सब का प्लान समझ आ गया था। मुझे देखकर वे सब हमारे पास आ गए और फिर बाते करने लगे। सब एक दूसरे के दोस्त बन चुके थे। हम सब ने उस रात खुबसाडी बाते करी। अगले दिन सब मिलकर अपने -अपने घर आने के लिए आगरा से निकले। ट्रेन में भी हम सब ने बहुत बाते करी। हम दोनों ट्रेन में सबसे अगल एक ही सीट पर बैठकर आये थे। उसने मुझे अपना फोन नंबर भी दिया।

शाम को जब हम अपने -अपने घर पहुंचे तो हम दोनों ने एक दूसरे से सफर के बारे में पूछा। रात को देर तक बाते करी हम दोनों एक दूसरे के साथ बिताये वक्त के बारे में बाते करने लग गए ऐसे मुझे नींद आने लगी और मैं सोने ले किये अपने कमरे में चला गया। तो ये थी ताजमहल में मिली लड़की के साथ प्यार की कहानी मुझे उम्मीद है आप सब को यह कहानी पसंद आयी होगी। Love Story With Tajmahal Girl

ऐसी ही और कहानी पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट 102 generic.com से जुड़े रहे। इस वेबसाइट पर आपको हर तरह की कहानी पढ़ने को मिलेगी। Love Story With Tajmahal Girl

Read Also –Best Status In Hindi | आप के लिए हिंदी के सबसे अच्छे स्टेटस

Read Also-IPL 2022 Ki Sabse Khatrnak Team Bani Sunrisers Hyderabad Know | Today IPL Latest News

Aman Bainsla

CEO and Founder - Bainsla Music / Bainsla Entertaniment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


 

x