EducationLatest Updates

अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट ने होने वाले अबॉर्शन को बैन किया/महिलाएं नही कर सकेंगी सुरक्षित गर्भपात

अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट ने होने वाले अबॉर्शन को बैन किया/महिलाएं नही कर सकेंगी सुरक्षित गर्भपात 

अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट ने होने वाले अबॉर्शन को बैन किया/महिलाएं नही कर सकेंगी सुरक्षित गर्भपात

अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट ने होने वाले अबॉर्शन  को बैन किया अमेरिका में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एक अलग ही फैसला लिया गया फैसले में महिलाओं का गर्भपात का संवैधानिक अधिकार खत्म कर दिया गया इस फैसले ने सुप्रीम कोर्ट 50 साल पुराने और रोग बनाम वेड  केस में दिए गए फैसले को पलट दिया है इस केस में महिलाओं को सुरक्षित गर्भपात का अधिकार दिया गया था लेकिन अब इसे 50 साल बाद में वापस से खारिज कर दिया गया है , यानी एक तरह से कहें तो महिलाओं के सुरक्षित गर्भपात की उम्मीद अब खत्म हो चुकी है | इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने पूरी तरह से लागू कर दिया इस नए आदेश के बाद राज्य खुद इस प्रोसेस को खत्म कर सकते हैं या फिर इसकी इजाजत दे सकते हैं आपको बता दें कि अमेरिका में इस प्रोसेस को लगभग आधे राज्यों मे लाग कर दिया है |

सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला महिलाओं के लिए विरोध का कारण बना-

सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला महिलाओं को पसंद नहीं आया इसलिए महिलाएं इस फैसले पर जमकर विरोध गुस्सा प्रदर्शित कर रही हैं क्या अब  गर्भपात के लिए या अस्वस्थ गर्भपात के लिए कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स  खरीद पर भी रोक लगा दी जाएगी | अनेकों महिला हॉलीवूड ,बॉलीवुड महिलाएं भी शामिल है इस सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जमकर विरोध कर रही हैं इस फैसले के आने के बाद में अमेरिका के कुछ राज्यों में जबरदस्त प्रदर्शन शुरू हो गया है | अमेरिका के कुछ राज्य जैसे अलबामा ,अरकांसस, केंटकी ,लुधियाना, ओकलाहोमा ,साउथ डकोटा , ने फैसले के आते ही लागू कर दिया जबकि कुछ एक राज्य  ऐसे भी हैं जहां पर नियम को जल्द लागू करेंगे | वैसे आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की बेंच के पास पूरी तरह से अभी कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स को बैन करने के लिए वोट नहीं मिले हैं तो शायद कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स पर बैन नहीं लगाया जाएगा सभी महिलाएं यही चाहते हैं कि सुरक्षित अबोषण को बैन  ना किया जाए महिलाओं के पास सुरक्षित अबॉशन के लिए हजारों किलोमीटर दूर जाकर अन्य राज्य में गर्भपात करवाना पड़ेगा दूसरा रास्ता कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स के द्वारा गर्भपात करना होगा बिना डॉक्टर की देखरेख के कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स महिलाओं के लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक साबित हो सकती हैं | महिलाओं की जान  सकती है सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर से ज्यादा असर पड़ने वाला है असुरक्षित गर्भपात होता है तो महिला की जान भी जा सकती |

क्यों किया जाता है गर्भपात

गर्भपात कराने के कुछ एक रीजन होते हैं जैसे अनचाही प्रेगनेंसी या रेप के मामले में ठहरा गर्भ जिसे भ्रूण  को ऐसे मामलों में गिरा दिया जाता है

गर्भपात से जुड़े अन्य प्रकार के कारण  पूरी तरह बैन  इराक फिलिपिंस जैसे 26 देशों की लगभग 100000000 महिलाएं इस मामले से बहुत ज्यादा प्रभावित है पाकिस्तान ,सऊदी अरब और थाईलैंड जैसे 56 देशों की करोड़ों महिलाएं इस फैसले से प्रभावित हैं यह गर्भपात केवल तब करा सकती हैं जब सेहत खराब हो जाए | अमेरिका में महिलाओं को व्रत  गर्भपात का संवैधानिक अधिकार था , सुप्रीम  कोर्ट ने 24 जून 2022 को इसे खत्म कर दिया

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर कुछ लोग इसके पक्ष में है तो कुछ लोग इसके खिलाफ खिलाफ होने वाले लोग पुरजोर तरीके से इसका विरोध कर रहे हैं हॉलीवुड से लेकर के बॉलीवुड सेलिब्रिटी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को गलत बात रहे है |

इसके विरोध में खड़े लोगों का कहना है कि महिलाओं को गर्भपात का फैसला लेने का अधिकार होना चाहिए दिव्यंका त्रिपाठी ने पोस्ट शेयर  करके लिखा कि महिलाओं को फैसला लेने का अधिकार होना चाहिए महिलाओं ने इस अधिकार को पाने के लिए कई सालों तक संघर्ष किया था महिलाएं  किसी भी जाति या राष्ट्र की हो हम एक हैं और महिलाओं को फैसला लेने का अधिकार होना चाहिए | बहुत सारे लोगों ने दिव्यंका त्रिपाठी के इस पोस्ट को सपोर्ट किया है देश दुनिया की महिलाएं इस कानून के खिलाफ है | पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट ने इस फैसले के विरोध में पोस्ट शेयर करके लिखा है कि मुझे बहुत डर लग रहा है कि हम अब भी यही हैं | पूर्व अमेरिकी प्रेजिडेंट बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने भी पोस्ट शेयर कर कोर्ट के इस फैसले का विरोध किया है

क्यों किया जाता है गर्भपात

आ गई है बॉलीवुड के सारे रेकोर्ड तोड़ने वाली मूवी : शमशेरा / ये मूवी कर देगी बॉलीवुड की कायापल

हजारों युवाओ ने लाखों की नौकरी छोड़कर कृषि से किया करोड़ों मुनाफा /हाईटेक बगीचे से कैसे कमाए करोड़ों

अग्निपथ योजना का विरोध करने वाले उपद्रवी पुलिस हिरासत मे / देश की सम्पति को पहुंचाया भारी नुकसान

Brahmastra Trailer Review | एक्शन और VFX से भरपूर है फिल्म ब्रह्मास्त्र

सपना चौधरी को मिली डॉक्टर की मानक उपाधि , निम्स यूनिवर्सिटी द्वारा दी गई डॉक्टर की उपाधि

Aman Bainsla

CEO and Founder - Bainsla Music / Bainsla Entertaniment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


 

x