Romantic Stories

2022 A Romantic Love Story | सचिन और रेणुका के प्यार की कहानी।

A Romantic Love Story.

Romantic Love
Romantic Love

यह लव स्टोरी उन दिनों की है जब सचिन और रेणुका एक साथ एक ही स्कूल में पढ़ाई करते थे। दोनों का गांव एक ही था। सचिन और रेणुका साइकिल से स्कूल जाया करते थे। एक-दूसरे को भलीभांति जानने के कारण दोनों दोस्त बन गए। एक साथ रहने की वजह से इनकी दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदल गई। सचिन और रेणुका एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे।

पढ़ाई करने के साथ-साथ दोनों छुपकर एक दूसरे से मुलाकात करते रहते थे। बचपन की दोस्ती अचानक प्यार में बदल जाने से दोनों के बीच कुछ भी अनजान नहीं था। पढ़ाई करने के साथ-साथ रेणुका की उम्र भी बढ़ रही थी। रेणुका के पिताजी अपनी बेटी के लिए अच्छा रिश्ता ढूंढते रहते हैं। ‌इस बात का पता दोनों प्रेमी जोड़े को बिल्कुल भी नहीं था। सचिन और रेणुका पढ़ाई पूरी होने के बाद एक दूसरे से शादी करना चाहते थे।Romantic Love Story

लेकिन इन दोनों की किस्मत में कुछ और ही लिखा था। धीरे-धीरे काफी दिन गुजर गए एक दिन रेणुका के पिताजी अपने साथ कुछ लोगों को लेकर घर पहुंचे। सब लोग कुर्सियों पर जाकर बैठ गए। थोड़ी देर बाद रेणुका की मां ‌पानी लेकर पहुंची और नमस्ते करके वापस चली आई। लगभग एक-दो घंटे बातें करने के बाद सभी लोग उठ कर वहां से चले गए। शाम को खाना खाते समय रेणुका को पता चला कि उसकी शादी फिक्स कर दी गई है।

यह बात सुनकर रेणुका को बहुत बुरा लगा, लेकिन अपने पिताजी के सामने कुछ नहीं कह पाई। वह वहां से उठकर अपने कमरे के अंदर चली जाती है और रोने लग जाती है। थोड़ी देर बाद रेणुका की मां वहां पर पहुंच जाती है। तब रेणुका अपनी मां से कहती है कि मुझे अभी शादी नहीं करनी है, जबकि पिताजी ने मुझसे बिना पूछे मेरी शादी फिक्स कर दी है। मैं यह शादी बिल्कुल भी नहीं करूंगी। इतना कहने के बाद रेणुका फूट-फूट कर रोने लगी।Romantic Love Story

अगले दिन सुबह रेणुका की मां ने सारी बातें अपने पति को बता दीं। उस समय रेणुका भी वहां पर मौजूद थी, लेकिन उसके पिताजी ने एक भी बात नहीं मानी। शादी की बात को लेकर रेणुका बहुत चिंतित रहने लगी और स्कूल भी जाना कम कर दिया था। सचिन को इस बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं थी। इसके बाद रेणुका ने अपनी मां को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह उसकी शादी की बात को मानने को तैयार नहीं थी।

अगले दिन सुबह रेणुका की मां ने सारी बातें अपने पति को बता दीं। उस समय रेणुका भी वहां पर मौजूद थी, लेकिन उसके पिताजी ने एक भी बात नहीं मानी। शादी की बात को लेकर रेणुका बहुत चिंतित रहने लगी और स्कूल भी जाना कम कर दिया था। सचिन को इस बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं थी। इसके बाद रेणुका ने अपनी मां को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह उसकी शादी की बात को मानने को तैयार नहीं थी।Romantic Love Story

एक दिन सचिन जब मौका देखा कि उसके घर पर रेणुका के अलावा कोई भी नहीं है। यह मौका गंवाना नहीं चाहता था इसलिए सीधा रेणुका के घर पहुंच गया। रेणुका अपने कमरे के अंदर बैठी हुई थी। तभी सचिन वहां पर पहुंच जाता है और उससे परेशानी जानने की कोशिश करता है। सचिन ने पूछा – तुम मुझसे मिलना क्यों नहीं चाहती हो आखिर मेरी तुम्हारा क्या बिगाड़ा है और तुम यह सब क्यों कर रही हो? जबकि तुम मुझसे बहुत प्यार करती थी।

सचिन की बातें सुनकर रेणुका रोने लग जाती है। सचिन को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था कि आखिर उसे क्या हुआ है। काफी देर कोशिश करने के बाद रेणुका अपनी शादी की सारी बातें बता देती हैं। शादी की बात सुनने के बाद सचिन काफी उदास हो जाता है।

सचिन और रेणुका को किस पतरह से मिला प्यार। सचिन और रेणुका के प्यार की कहानी | A Romantic Love Story.

Romantic Love Story
Romantic Love Story

वक्त सचिन ने कहा क्या तुम मुझे छोड़कर किसी और से शादी करोगी।रेणुका ने कहा यह मैं बिल्कुल भी नहीं चाहती हूं कि तुम्हें छोड़कर किसी और से शादी करूं, लेकिन मेरे पिताजी हम दोनों के प्यार को मानने को तैयार नहीं है।तब सचिन ने कहा आपके पिताजी से मैं बात करूंगा शायद कोई रास्ता निकल आए।उदास होते हुए रेणुका ने कहा – ठीक है जरूर बात कर लेना।

इतना कहने के बाद सचिन वहां से अपने घर के लिए निकल जाता है। सुबह होते ही दोनों स्कूल के लिए रवाना हो जाते हैं। रेणुका और सचिन दोनों फिर से एक दूसरे से मिलना शुरू कर देते हैं। इधर धीरे-धीरे रेणुका की शादी की दिनांक नजदीक आ रही थी। रेणुका काफी परेशान हो रही थी।Romantic Love Story

एक दिन सचिन हिम्मत जुटाकर रेणुका के पिताजी के पास पहुंच जाते हैं और दोनों के प्यार के बारे में सब कुछ बता देता है। लेकिन रेणुका के पिताजी किसी भी बात को मानने को तैयार नहीं थे। रेणुका के पिताजी ने सचिन से कहा  की मैंने अपने दोस्त के बेटे से रेणुका की शादी तय कर दी है और उसमें किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है।

फिर से रेणुका के पिता ने कहा  आप रेणुका को भूल जाइए और अच्छी पढ़ाई कीजिए ताकि आपको सुशील तथा सुंदर लड़की मिल सके।Romantic Love Story

इतना सुनने के बाद सचिन गुस्से में वहां से निकल जाता है और अपनी मां को सारी बातें बता देता है। तभी सचिन की मां ने कहा – हमने आपके लिए एक लड़की पसंद की है, शायद आपको भी पसंद आएगी। एक बार उस लड़की की फोटो जरूर देख लेना। मैंने आपकी अलमारी में रख दी है।

Romantic Love Story
Romantic Love Story

सचिन ने कहा – मुझे रेणुका के अलावा किसी से शादी नहीं करनी है। मैं सिर्फ रेणुका से ही प्यार करता हूं और उससे ही शादी करना चाहता हूं।
तब सचिन की मां ने कहा – एक बार उस लड़की की फोटो जरूर देख लेना शायद आपकी रेणुका से अधिक सुंदर हो।

सचिन चुपचाप अपने कमरे के अंदर जाता है और अलमारी खोलकर उस लड़की की फोटो देखने लगता है लेकिन देखने से पहले किसी का कॉल आने की वजह से वह उस फोटो को वहां पर रखकर वापस आ जाता है। दोनों की चिंताएं बढ़ती जा रही थी कि आखिर क्या करें। रेणुका और सचिन में भाग कर शादी करने का विचार बनाया। सचिन ने किसी को बिना बताए शादी के कागज तैयार करवा दिए। सब कुछ तैयार हो जाने के बाद वकील सचिन को 2 दिन पहले बता देता है।Romantic Love Story

सचिन और रेणुका ने सुबह मिलने के बाद रात को घर से निकलने का विचार बनाया था। दोनों अपने-अपने घर पहुंच गए और अपने बैग तैयार करने लग गए। सचिन जब अलमारी खोलकर अपने कपड़े निकाल रहा था तभी अचानक उसकी नजर उस फोटो पर पड़ी। उस फोटो को उठाकर देखने लगता है तो उसकी आंखें फटी रह जाती है, क्योंकि वह फोटो रेणुका की ही थी। ‌

सचिन अपनी जेब से मोबाइल निकालता है और रेणुका को कॉल कर देता है।कॉल के दौरान वह सारी बातें बता देता है की हमारे घरवालें हम दोनों की शादी करवाने की ही बात कर रहे थे। रेणुका को इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा था कि उसकी शादी के लिए जो लड़का चुना था वह सचिन ही है।Romantic Love Story

इस बात को सुनकर रेणुका बहुत खुश हो रही थी, सचिन भी अपने आप को भाग्यशाली महसूस कर रहा था। सुबह होते ही सचिन अपनी मां से कहता है कि मैं उस फोटो वाली लड़की से शादी करने के लिए तैयार हूं। सचिन तथा रेणुका के घर वालों को भी पता नहीं था कि दोनों पहले से ही एक दूसरे से प्यार करते हैं। ‌

अब सचिन और रेणुका को अपने प्यार से संबंधित कोई भी डर नहीं था। कुछ ही दिनों बाद इन दोनों की शादी कर दी जाती है। आज रेणुका और सचिन बहुत खुश है क्योंकि एक-दूसरे को अपने बचपन का प्यार मिल चुका था। स्कूल की पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद सचिन तथा रेणुका एक साथ कॉलेज में दाखिला ले लेते हैं और पति पत्नी के रूप में साथ रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं।Romantic Love Story

 

Read Also –The Start Of The Second Match Of IPL 2022 Between The Teams Of Delhi And Mumbai know | Today News 2022.

Read Also-Love With IAS Officer Girl | IAS की लड़की के साथ प्यार की कहानी।

 

 

Aman Bainsla

CEO and Founder - Bainsla Music / Bainsla Entertaniment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


 

x