Quotes

How to Earn Money From Youtube | यूट्यूब से पैसे कैसे कमाये

Youtube से आज के समय में बहुत सारे लोग लाखों और करोडो रुपये कमा रहे है और यह सच भी है यह आप लोग भी जानते होंगे। इसी लिए ही आप यह जानना चाहते है कि यूट्यूब से करोडो पैसे कैसे कमाये जाते है। क्या आप भी Youtube से पैसे कमाना चाहते है लेकिन आपको यह नही पता कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाये जाते है। 

Youtube पर हर दिन लाखों video upload होते है। जिनका एक मात्र उद्देश्य यही होता है की यूट्यूब से पैसे कमाना। अब बात यह आती है कि वो लोगो Youtube से पैसे कैसे कमाते है। और आज हम भी आपको इसी बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। इस Post को पूरा पढ़ने के बाद आप यूट्यूब से पैसा कमाने के हर तरीके के बारे में आप जान जायँगे।

youtubse se paise kaise kamaye 2022

भारत में Jio के आने के बाद से internet सस्ता के साथ साथ fast भी हुआ है तब से ही india में youtube एक लाखो करोडो पैसे कमाने का ज़रिया बन गया है। इसे आप एक तरीके से Online Business भी कहे सकते है। आज कल हर कोई यूट्यूब पर वीडियो देखना पसंद करता है। जिससे youtube video creator पैसे कमाते है। जिन्हें youtuber भी कहा जाता है।

सबसे पहले यह जान लेते है कि youtube क्या है और यह कैसे काम करती है। जिससे आपको यूट्यूब से पैसे कमाने में help मिलेगी।

Youtube क्या है ?

Youtube एक तरह का video sharing plateform है। जिस पर कोई भी दुनिया का व्यक्ति video upload कर सकता है। यह एक तरह का free plateform है। जिसके लिये आपको किसी तरह का पैसे नही देना पड़ता है।

Youtube Google की service है और google की अन्य एप्लीकेशन service की तरह ही youtube app है वो आपको हर smartphone में देखने को मिल जाता है। इसलिए किसी और internet plateform की तुलना में youtube पर upload की गई video के वायरल होने के चांस बहुत ही ज्यादा होते है

Youtube पर कोई भी वीडियो upload करने के सबसे पहले youtube channel Create करना पड़ता है

Youtube कैसे काम करता है ?

Youtube संसार का दूसरा सबसे बड़ा search engine है। जहां हर रोज लाखों लोग search करते है। और अपनी video को search में सबसे ऊपर लाने के लिए आपको Tittle, Tag और description में keyword का इस्तेमाल भी करना पड़ता है।

Youtube की सबसे खास बात है यह है की वह video को auto Promot करता है। यदि आप किसी भी video को देखते है तो आपको उसके related बहुत सारी video recommended भी की जाती है। किसी video पर views ज्यादा आना एक channel के subscriber पर भी निर्भर करता है।

Youtube पर जब हम किसी भी video को देखते है। तो उस वीडियो के शुरू होने से पहले या फिर video के खत्म होने से पहले हर youtuber यह जरूर बोलता है कि हमारे channel को subscribe जरूर करें।

ऐसा इसलिए बोलता है क्योंकि youtube ज्यादातर subscriber base पर ही काम करता है। जिस youtuber के जितने ज्यादा subscriber होंगे उसकी video उतने ही अधिक संख्या में लोगो तक पहुँच पायेगी। जिसे उसे जितना हो सके ज्यादा से ज्यादा views मिलेंगे।

यह भी पढ़े :-

Youtube पर चैनल कैसे create करे ?

Youtube पर आपको चैनल बनाने के लिए क्या कुछ जरुरी है जाने :-

  • चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक gmail Account होना जरुरी है 
  • इसके बाद आपको youtube एप्लीकेशन में जाना है

youtube se paise kaise kamaye 2022

 

  • इसके बाद आपको आपकी Desktop के Right Top Corner में Account पर क्लिक करना है

youtube channel kaise create kare

  • अब आपको Create Channel पर क्लिक करना है

  • create channel पर क्लिक करने के बाद आपके सामने निचे दिखाया गया जैसा आपको अपनी desktop पर दिखाई देगा  इसमें आपको
  1. इसमें आप जिस भी नाम से अपना चैनल create करना चाहते है वह नाम डाले
  2. इसमें आप अपने चैनल का Logo लगाए
  3. इसके बाद आपको Corner में निचे Create Channel बटन दिखाई दे रहा उस पर क्लिक करे।

Youtube पर अब आपका Channel Create हो चूका है 

Youtube पर अपनी बनायी Video कैसे Upload करे ?

  • हमेसा अपने channel पर अपनी खुद की बनाई हुयी वीडियो अपलोड करें। जो सिर्फ आपकी ही copyright हो।
  • वीडियो अपलोड करने के बाद उस वीडियो को social media पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा view और watch time मिल सके।
  • अपनी हर video के end में या फिर start में अपने channel को subscribe करने के लिए बोले।

जब आपके channel की video लोगो को पसंद आने लगेगी तो आपकी video पर  views और subscriber भी बढ़ने लग जायेगे तब आप अपने Youtube channel से पैसे कमा शुरू कर सकते है। youtube से पैसे कमाने के भी बहुत सारे तरीके है।

Youtube से पैसे कमाने के तरीके 

आज आपको हम यूट्यूब से पैसे कमाने के उन तरीको के बारे में बताने वाले है जो बहुत ही आसान है। इन तरीकों के इस्तेमाल से आप यूट्यूब से लाखों करोडो रुपये भी कमा सकते है।

1. Adsense

आज के समय हर बड़े से बड़ा Youtuber Google Adsense की मदद से लाखो करोडो पैसे कमा रहे है। और यदि आप भी Adsense की मदद से पैसा कमाना चाहते है तो आपको अपने youtube account में google से Monetization के लिए apply करना पड़ेगा।

  1.  सबसे पहले आपको अपने यूट्यूब channel की setting में जाकर  यूट्यूब channel को monetization के लिए enable करना है।
  2. इसके बाद आपको अपनी gmail का इस्तेमाल करके एक google adsense में अपना account बनाना है।
  3. जब कभी भी आपका channel का monetization ON हो जायेगा तभी आपकी video पर विज्ञापन आते है जिससे आपको पैसे मिलते है।
  4. और आपकी video को जीतने ज्यादा से ज्यादा लोग देखेंगे तभी आपकी earning उतनी ही ज्यादा होगी।
  5. आपकी youtube video से जो भी कमाये गये पैसे आपके google adsense account में आते है जिन्हे आप कभी भी अपने bank account में transfer कर सकते है।

2. Sponsorship

यदि आपका Youtube channel popular हो जाता है तो आपको बड़ी बड़ी कंपनी द्वारा Sponsorship मिलना सुरु हो जाते है। जिसके लिए आपको एक अच्छी खासी रकम दी जाती है। आपका यूट्यूब channel जितना popular होगा आपको उतनी ही ज्यादा Sponsorship और पैसा दिया जाता है।

यह एक तरह से बहुत अच्छा तरीका है यूट्यूब से पैसे कमाने का इसके लिए आपको youtube channel पर ज्यादा से ज्यादा subscriber base बनाना होगा। क्योंकि 5000 subscriber से अधिक होने के बाद ही आप Sponsorship के लिए apply कर सकते है।

हमने आपको वो सभी तरीके बताये है जो हर बड़े से बड़ा youtuber इस्तेमाल करता है और लाखो पैसे कमाता है। लेकिन इन सभी में से google adsense सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। यह youtube से पैसे कमाने का main source है।

3. Affiliate Marketing

Affiliate की help से भी आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको किसी भी online समान बेचने वाली बड़ी कंपनी के product का लिंक अपने यूट्यूब description box में देना होता है और जब आपकी उस link पर क्लिक करके कोई उसे खरीदता है तो आपको उसका commission मिलता है।

  • यदि सबसे पहले आपको Affiliate Program को join करना है। जैसे meesho, myntra, amazon, flipkart, sanpdeal, clickbank etc
  • अब आपको जिस भी product को sell करना हो तो सबसे पहले उसका Affiliate link बनाये।
  • अब आप किसी भी समान को अपनी video में promot करते है। तो आप उस product का link अपने वीडियो के description box में दे जिससे अगर कोई उसे खरीदे तो आपको commission के पैसे मिले।
  • हर बड़े से बड़े youtuber के वीडियो के description box में आपको Affiliate link देखने को मिल जायँगे।

आपको ये लेख कैसा लगा आप Comment कर के जरूर बातये और शेयर करे अगर अपको लगता हैं इसमें कुछ छूट गया है तो Comment करे ।

Aman Bainsla

CEO and Founder - Bainsla Music / Bainsla Entertaniment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


 

x