Romantic Stories

Wrong Number वाली गर्लफ्रेंड – Best Romantic Love Stories 2021

Wrong Number वाली गर्लफ्रेंड | Best Romantic Love Stories 2021 – दोस्तों, एक बार फिर से आपके लिए दिल को छू लेने वाली Romantic Love Stories लेकर आया हूं। यह लव स्टोरी Wrong Number वाली लड़की से शुरू होती है, इसलिए स्टोरी को पूरा जरूर पढ़ना और मुझे उम्मीद है कि आपको यह जरूर पसंद आएगी।

Best Romantic Love Stories | Wrong Number वाली गर्लफ्रेंड –

 

एक दिन मुझे किसी काम की वजह से रात को लगभग 1:00 बजे तक नहीं सो पाया था। रात को देरी से सोने की वजह से सुबह मेरी नींद नहीं खुल पाई थी। मेरी मां और बहन बार-बार मुझे नींद से उठने के लिए बोल रही थी। मैं गहरी नींद में बेड पर सो रहा था तभी थोड़ी देर बाद मेरे मोबाइल पर किसी के कॉल आने की रिंग सुनाई देती है। मोबाइल फोन आने की वजह से मुझे काफी गुस्सा हो रहा था लेकिन मैंने सोचा शायद ऑफिस से कॉल आ रहा है।

मैं कॉल रिसीव करता हूं और हेलो कहता हूं।
तो उधर से आवाज आती है – हेलो जीजा जी क्या कर रहे हो? क्या अभी तक सो रही हो।
तभी मैंने सोचा शायद भाभी की बहन होगी जो मुझे कॉल करके जीजा जी कह रही है।
तभी लड़की ने कहा – मैं तो आपका घर पर इंतजार कर रही हूं कि आज आप लोग आने वाले हैं।
तभी मैंने कहा – आपसे बाद में बात करता हूं मैं अभी सो रहा हूं।
तभी वह मुझसे कहने लगी – शायद आज आपका मुझसे बात करने का मूड नहीं है जीजा जी।Best Romantic Love Stories

मैं सोच रहा था कि भाभी की बहन ने इससे पहले मुझे कभी कॉल भी नहीं किया था और आज इतनी बात क्यों कर रही है। इसके बाद में अचानक से खड़ा हो जाता हूं और मकान की छत पर जाकर उससे बात करने लगता हूं। बातों ही बातों में मैंने कह दिया आपने गलत नंबर पर कॉल किया है। मैं आपका जीजा जी नहीं हूं। गलत नंबर की बात सुनकर लड़की चुप हो गई। और बोली – सॉरी, मैंने कॉल अपनी जीजा जी के पास किया था। आपको परेशान करने के लिए माफी चाहती हूं।Best Romantic Love Stories

मैंने कहा – ठीक है, कोई बात नहीं। लेकिन आगे किसी भी व्यक्ति के पास कॉल करें तो उससे पहले नंबर जरुर चेक कर लेना।
लड़की ने कहा – जी जरूर।
इतना कहने के बाद मैंने उसकी कॉल डिस्कनेक्ट कर दी और छत से नीचे आ गया। जल्दी से तैयार होकर ऑफिस के लिए रवाना हो गया और करीब 10:00 बजे ऑफिस पहुंचा। ऑफिस का काम करते समय भी मुझे उस लड़की की कोयल जैसी मीठी आवाज बार-बार अपने कानों में सुनाई दे रहे थे। Best Romantic Love Stories

थोड़ी कोशिश करने के बाद इन सब से ध्यान हटाकर ऑफिस का काम करने लग जाता हूं, लेकिन मुझे बार-बार ऐसे हो रहा था कि मैं उस लड़की से बात करूं। उसी समय में अपनी जेब से मोबाइल निकाल कर उस लड़की को कॉल करने की सोचता हूं लेकिन तभी अचानक मेरे दिल में ख्याल आता है कि पता नहीं मेरे बारे में क्या सोचेगी। इसके फोन मेरे सामने की टेबल पर रख कर बाथरूम के लिए चला जाता हूं।

वहां से आने के बाद मैं उदास होकर टेबल पर बैठा हुआ था। तभी अचानक मुझे उसी नंबर से कॉल आती है, मैं कॉल रिसीव कर देता हूं। वह लड़की सुबह हुई गलती की वजह से मुझसे बार-बार माफी मांग रही थी। मैं उसकी आवाज सुनकर काफी खुश हो रहा था। थोड़ी देर बात करने के बाद हमारा फोन डिस्कनेक्ट हो जाता है। अब क्या था मेरे सामने कॉल करने का रास्ता तो खुल चुका था।Best Romantic Love Stories

ऑफिस से निकलने के बाद मैंने उस लड़की को वापस कॉल कर दिया और कहा – आपने पहले कॉल डिस्कनेक्ट क्यों किया था।
तभी लड़की ने कहा – आपने मुझे माफ कर दिया था इसलिए मैंने कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया।
तभी मैंने कहा – अगर मैं आपको माफ ना करूं तो क्या आप मुझे बार-बार कॉल करोगी।
लड़की ने कहा – हां, जब तक आप मुझे माफ नहीं करते मैं आपको कॉल करती रहूंगी।
मैंने कहा – मैंने आपको अभी तक माफी नहीं किया है।

फिर क्या था वह रोजाना मुझे सुबह-सुबह व्हाट्सएप पर सॉरी लिख कर भेजती थी। जिस दिन से हम दोनों ने व्हाट्सएप पर चैट करना शुरू किया था, तब से ही हम दोनों में दोस्ती हो गई। हम दिन भर एक दूसरे को हंसी मजाक, जोक मैसेज भेजते रहते थे। जिस दिन मुझे उसका मैसेज नहीं आता उस दिन में उदास सा रहने लग जाता था। मुझे मन ही मन ऐसा हो रहा था कि शायद मैं उस लड़की से प्यार करने लग गया हूं।Best Romantic Love Stories

एक दिन उस लड़की ने मैसेज के जरिए मुझसे नाम पूछा – आपका नाम क्या है?
मैंने जवाब दिया – विक्रम सिंह और मैं राजस्थान के जयपुर शहर में रहता हूं।
मैंने तुरंत उससे सवाल किया – और आपका नाम क्या है?
लड़की ने जवाब दिया – मेरा नाम श्रुति है और मैं भी जयपुर शहर में ही रहती हूं।
मैंने जवाब दिया – चलो अच्छी बात है हम दोनों एक ही शहर में रहते हैं।
धीरे-धीरे हमारी दोस्ती को लगभग एक महीना हो गया।Best Romantic Love Stories

हमारी दोस्ती को एक महीना गुजरने के कारण हम दोनों फोन पर कई घंटों तक बातचीत करने लग गए। इस बातचीत के दौरान उसने मुझे अपनी पढ़ाई के बारे में बताया कि वह कॉलेज से पढ़ाई कर रही है और आने वाले कुछ ही दिनों में अपनी कॉलेज पढ़ाई पूरी कर लेगी। मैंने भी उस लड़की को अपने बारे में पूरी जानकारी बता दी।Best Romantic Love Stories

रात को सोते समय एक दूसरे को मैसेज भेजने तथा कई घंटों तक बात करने की वजह से हमें पता ही नहीं चला कि हमारी दोस्ती कब प्यार में बदल गई। मैं रात को सोने से पहले उसी के ख्वाब देखने लग गया और हमेशा उसी के बारे में सोचता रहता था। श्रुति से दूर रहने की वजह से मुझे कई बार ऑफिस में डांट पड़ी, लेकिन मुझे किसी भी प्रकार का डर नहीं था।Best Romantic Love Stories

हम दोनों को बातचीत करते हुए प्यार को लगभग चार महीने बीत गए, लेकिन कभी एक दूसरे से नहीं मिल पाए। रविवार का दिन था मैंने श्रुति से मिलने के बारे में जिक्र किया। तभी श्रुति ने हां में अपना जवाब पेश कर दिया। हम दोनों ने मिलने के लिए रामबाग पार्क चुना था ताकि कोई परिचित व्यक्ति नहीं मिल सके। किसी काम की वजह से मैं रामबाग पार्क पहुंचने में देर हो गया।Best Romantic Love Stories

तभी श्रुति ने मुझे कॉल करके बताया – मैं आपका इंतजार कर रही हूं। थोड़ी देर बाद मैं रामबाग पार्क पहुंच गया और वहां पर जाकर श्रुति को कॉल किया। क्योंकि मैं सोच रहा था कि आखिर पार्क में इतनी सारी लड़कियों में से श्रुति कौनसी है। थोड़ी देर बाद श्रुति कॉल रिसीव कर लेती है और मुझसे बातें करती रहती है। बात करने के दौरान में श्रुति को ढूंढने की कोशिश करता रहता हूं। इधर-उधर देखने के बाद मुझे एक काली टीशर्ट तथा नीली जींस में खड़ी हुई एक लड़की दिखाई देती है।Best Romantic Love Stories

उसे देख कर मैं दंग रह गया और सोचने लग गया की इतनी खूबसूरत लड़की आज मेरा इंतजार कर रही है। पूरी तरह से कंफर्म करने के बाद मैं श्रुति के पास पहुंच जाता हूं। मुझे देखकर वह काफी खुश होती है और मेरे गले से लिपट जाती हैं। गले से निपटने के बाद मैं श्रुति के बालों को अपने हाथों से निहार रहा था। थोड़ी देर बाद हम दोनों पार्क में बिछी हुई टेबल पर बैठ जाते हैं। देखने के बाद मैं श्रुति के चेहरे को देखे ही जा रहा था और श्रुति मेरी ओर देख कर मुस्कुरा रही थी।Best Romantic Love Stories

लगभग 5 घंटे लगातार एक दूसरे के साथ बैठे रहने के बाद हम दोनों अपने-अपने घर जाने के लिए खड़े हो गए।लेकिन एक-दूसरे को छोड़ने का मन ही नहीं कर रहा था। मैंने श्रुति को समझा कि हम कुछ ही दिनों में वापस मिलेंगे और वहां से ऑटो में बिठाकर घर भेज दिया। सच कहूं तो मुझसे भी उसके बिना रहा नहीं जा रहा था। मुझे भी उसकी यादें बार-बार परेशान कर रही थी।Best Romantic Love Stories

एक दिन कॉल के दौरान श्रुति ने बताया कि उसे जॉब की जरूरत है। तभी मैंने सोचा कि क्यों ना मैनेजर से कहकर श्रुति को मेरी ही ऑफिस में काम दिला दूं।
मैंने श्रुति से कहा – एक-दो दिन में आपके लिए जॉब ढूंढ लूंगा।
मैं भागकर मैनेजर के पास गया और उनसे श्रुति को जॉब देने की रिक्वेस्ट करने लग गया। मैनेजर भला इंसान होने की वजह से उसने मेरे हालात को समझा और श्रुति को ऑफिस में जॉब दे दिया।Best Romantic Love Stories

मैंने श्रुति को बताया – आप को जॉब मिल गई है और जॉब मेरी ही ऑफिस में मिली है।
इस बात को श्रुति बहुत ही खुश हुई और उसने मुझे कॉल के दौरान ही एक किस भेजा।
मुझे उसके किस भेजने की आवाज पूरी तरह से सुनाई दी। मैंने श्रुति को बताया कि आपको सोमवार के दिन से ऑफिस आना है। इसके बाद हम दोनों रोजाना एक दूसरे से मिलने लगे।Best Romantic Love Stories

इस तरह से एक Wrong Number से शुरू हुई कहानी ने हमें एक दूसरे के प्यार में बांध दिया। आज हम दोनों एक ही ऑफिस में एक साथ काम करते हैं। हमारा प्यार आज भी इतना गहरा है जितना पहले था। ऑफिस में काम करते समय हम दोनों खूब हंसी मजाक करते रहते हैं। एक Wrong Number की वजह से आज मैं अपने जीवन में बहुत खुश हूं।

यह भी पढ़ें – 45 दिन की लव स्टोरी – Top Hindi Love Stories 2021

Romance love story | एक लड़की पहेली सी

Aman Bainsla

CEO and Founder - Bainsla Music / Bainsla Entertaniment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close


 

x