Best Romantic Heart Touching Love Story in Hindi 2021

Best Romantic Heart Touching Love Story in Hindi – कुछ दिनों पहले की बात है अमित को काफी तेज बुखार था। वह अपना इलाज करवाने के लिए अस्पताल चला जाता है। काफी तेज बुखार होने की वजह से अमित को अस्पताल में ही भर्ती कर लिया जाता है। अमित बेड पर लेटा हुआ था तभी एक नर्स दवाई देने के लिए वहां पर आती है। नर्स को देखकर अमित उसका दीवाना हो गया।
Best Romantic Heart Touching Love Story in Hindi –
पहली बार देखने पर ही अमित को उससे प्यार हो गया था। जब नर्स अमित को दवाई दे रही थी तभी वह उससे उसका नाम पूछ लेता है – मैडम! आपका नाम क्या है?
वह अपना नाम अंजली बताती हैं। अमित ने कहा – आपका नाम बहुत प्यारा है।
नर्स धन्यवाद देती है और थोड़ी देर बाद वहां से चली जाती है। लेकिन अमित बार-बार उसी नर्स को बुलाने की कोशिश करता है।
पहली नजर में ही प्यार हो जाने की वजह से वह प्रतिदिन किसी ना किसी बहाने से उससे मिलने के लिए पहुंच जाता है। कुछ ही दिनों में अमित ने नर्स के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर ली। तब अमित को पता चला कि अभी उसकी शादी नहीं हुई है। इसके बाद अमित ने अपने प्यार की कहानी को आगे बढ़ाया। एक दिन अचानक अमित नर्स से अपने प्यार का इजहार करता है लेकिन नर्स मना कर देती है। Touching Love Story in Hindi
नर्स ने कहा – मैं इस प्यार के चक्कर में नहीं पड़ना चाहती हूं, इसलिए आप मेरा पीछा करना छोड़ दीजिए। लेकिन अमित इसके बाद भी रोजाना अस्पताल चला जाता था और बिना नर्स को देखे वापस नहीं आता था। उस लड़की ने साफ तौर पर मना कर दिया था कि वह अमित से प्यार नहीं करती है, लेकिन अमित बहुत जिद्दी लड़का था। जिसने नर्स के मना करने के बावजूद भी प्यार करना नहीं छोड़ा।
एक दिन अमित नर्स के पीछे बाइक लेकर जा रहा था, तभी नर्स अपना स्कूटर रोक देती है और अमित से बुरा-भला कहने लगती हैं। अमित नर्स की बातों से बिल्कुल भी नाराज नहीं हुआ और उसने कहा – मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। अमित बाइक से नीचे उतर कर नर्स के सामने जाकर खड़ा हो जाता है और अपने प्यार का इजहार करने लगता है। लेकिन उसने अमित का प्यार स्वीकार नहीं किया और वह वहां से चली गई। Touching Love Story in Hindi
जाते समय अमित ने उस लड़की से कहा अगले 15 दिन के अंदर मैं तुम्हें मुझसे प्यार करने के लिए मजबूर कर दूंगा। इतना कहकर अमित भी वहां से रवाना हो गया। इसके बाद सबसे पहले अमित ने उस लड़की के घर का पता लगाया और रोजाना घर के बाहर उसका इंतजार करने लग गया। लगभग 10 दिन निकल गए लेकिन नर्स की ओर से कोई जवाब नहीं आया।
तब अमित 5 दिन तक लगातार उसके घर के सामने खड़ा रहा। तेज धूप में खड़ा रहने की वजह से अमित बीमार पड़ गया। बीमार पड़ जाने की वजह से अमित का दोस्त उसे उसी अस्पताल में ले जाता है। अमित को इस बात का पता था कि आज उसके प्यार के इम्तेहान का अंतिम दिन है। थोड़ी देर बाद वह नर्स अमित का इलाज करने के लिए वहां पर आ जाती है। अमित को देखकर वह बहुत परेशान हो जाती है। Touching Love Story in Hindi
अमित उस नर्स से किसी भी प्रकार का इलाज नहीं करवाना चाहता है। अमित के बार-बार मना करने के कारण अंजली गुस्से में हो जाती है और अमित को एक चांटा मार देती हैं।
अंजली, अमित से कहती है – मुझे पता था कि तुम्हारा यही हाल होगा। इतनी क्या जरूरत पड़ गई थी जो 5 दिन तक घर के सामने खड़े रहे।
इस पर अमित ने जवाब दिया – सिर्फ, आपके प्यार के लिए।
इतना कहने के बाद अंजली की आंखों में आंसू आ जाते हैं।
वह अस्पताल में भर्ती अमित की अपने पति की तरह देखभाल करती है। इससे अमित समझ चुका था कि अंजली भी उससे प्यार करने लग गई। लेकिन आज अमित को अंजली की ओर स प्यार के इजहार का इंतजार था क्योंकि अमित के द्वारा लिया गया समय आज खत्म होने वाला था। अमित अस्पताल में ही भर्ती था। शाम के लगभग 5:00 बज चुके थे और अंजली के घर जाने का समय हो चुका था। Touching Love Story in Hindi
अमित काफी परेशान हो रहा था कि अंजली कुछ ही देर में घर जाने वाली है लेकिन मेरे प्यार का इजहार नहीं किया है। थोड़ी देर बाद अंजली अमित के पास आती है और उसका हालचाल पूछने लगती है। काफी देर बातें करने के बाद वह घर जाने लगती है, लेकिन इधर अमित की आंखों में आंसू आ गए थे। तभी अचानक वह पीछे मुड़कर देखती है और भागकर अमित से लिपट जाती है। Best Romantic Heart Touching Love Story in Hindi
अमित काफी खुश हो रहा था कि आज उसे सच्चा प्यार मिल गया है। तभी अंजली ने कहा – इतना सब कुछ करने की क्या जरूरत थी?
तब अमित ने कहा – मैं किसी भी कीमत पर आपका प्यार पाना चाहता था। जिसकी वजह से मुझे इन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन आज आपका प्यार पाने की वजह से बहुत खुश हूं। शायद मेरी जिंदगी में पहली बार मुझे इतनी खुशी महसूस हो रही है। Touching Love Story in Hindi
काफी देर बातचीत करने के बाद नर्स यानी अंजली घर जाने के लिए रवाना हो जाती हैं। अमित हंसते हुए उसे घर जाने के लिए कह देता है। अगले दिन नर्स अस्पताल पहुंचती है। तब वह अमित के बेड की ओर देखती हैं लेकिन बेड खाली दिखाई देता है। इससे वह बहुत परेशान हो जाती है और अमित को अस्पताल में ढूंढने लगती है। पूरा अस्पताल ढूंढने के बाद भी अमित का पता नहीं चल पाता है।
अंजली काफी परेशान हो जाती है और वह निराश होकर कुर्सी पर बैठ जाती है। तभी अंजली को अमित का दोस्त दिखाई देता है। वह भागकर उसके पास पहुंच जाती है और अमित के बारे में पूछताछ करती है। परंतु अमित के दोस्त को भी उसके बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं थी। लेकिन जाते समय अमित का दोस्त अंजली खुद तथा अमित का मोबाइल नंबर देकर चला गया।
अंजली अपने पर्स से मोबाइल निकाल कर अमित के मोबाइल नंबर पर कॉल लगाती है लेकिन नंबर नेटवर्क क्षेत्र से बाहर आ रहा था। लगभग 4-5 दिन गुजर गए लेकिन अमित भी अस्पताल नहीं आया और ना ही उसके मोबाइल नंबर पर कॉल लग पाया। अंजली हर रोज अमित के मोबाइल पर कॉल लगाती रहती थी। अस्पताल में भी उसका काम करने में मन नहीं लग रहा था। वह बार-बार अमित के बारे में ही सोचती रहती थी। Heart Touching Love Story
अगले दिन अंजली अमित के दोस्त के पास कॉल लगाकर अमित के घर आने के बारे में पूछताछ करती हैं लेकिन निराशा ही हाथ लगती है। अंजली पूरी तरह से परेशान हो चुकी थी कि आखिरकार अमित किसी को बिना बताए कहां चला गया। कई तरह की बातें सोचने के बाद वह रोने लग जाती है। अस्पताल की बड़ी डॉक्टर भी परेशान थी कि आखिर अंजली इतनी परेशान क्यों है, क्योंकि उन्हें अमित तथा अंजली के प्यार के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। Heart Touching Love Story
थोड़ी देर बाद अंजली के मोबाइल पर कॉल आने की रिंग बजती है। वह अपनी पर्स से मोबाइल निकाल कर कॉल उठाती है। तभी उधर से आवाज आई – अंजलि मैं अमित बोल रहा हूं, मैंने आपके नंबर मेरे दोस्त से लिए हैं। मैं किसी काम की वजह से मेरे दूसरे दोस्त के साथ मुंबई चला गया हूं। कुछ ही दिनों में वापस आने वाला हूं। आप मेरी किसी भी प्रकार की कोई चिंता मत करना। मैं पूरी तरह से ठीक हूं।
तभी अंजली कहती है – क्या मेरा प्यार पाने की वजह से तुम्हें जो तकलीफ हुई थी। तुम उसका बदला लेना चाहते हो। तुम कम से कम मुझे बता कर चले जाते। तुम्हें पता है तुम्हारे जाने के बाद मुझे कितनी तकलीफ हुई है।
तभी अमित कहता है – अंजली मेरे पास आपके मोबाइल नंबर नहीं थे, मैंने अपने दोस्त से लिए हैं। उस समय तुम अस्पताल में नहीं थी इसलिए मैं तुम्हें बिना बताए चला गया। Heart Touching Love Story
अंजली कहती है – मुझे पता नहीं था कि तुम इतने कठोर भी हो सकते हो।
अमित ने कहा – अंजली प्लीज मुझे माफ कर दो! मुझसे गलती हो गई। मैं आज के बाद तुम्हें बिना बताए घर से बाहर नहीं जाऊंगा, लेकिन आज मुझे माफ कर दो।
इसके बाद अंजली अमित को माफ कर देती है। अब अंजली काफी खुश हो रही थी क्योंकि उसे पता चल गया था कि अमित कहां है और कैसा है। Heart Touching Love Story
कुछ ही दिनों बाद अमित वापस घर पहुंच जाता है। थोड़ी देर घर रुकने के बाद वह अंजली से मिलने सीधे अस्पताल पहुंच जाता है। अमित को पता था की अंजलि कहां पर मिलेगी, इसलिए वह बिना किसी से पूछे सीधे दूसरी मंजिल के कमरा नंबर 35 में पहुंच जाता है। जहाँ अंजलि चुपचाप कुर्सी पर बैठी हुई थी। अमित, अंजली के सामने जाकर खड़ा हो जाता है और माफी मांगने लगता है। थोड़ी देर नाराज होने के बाद नर्स अमित के गले से लिपट जाती है। Heart Touching Love Story
अमित किसी ना किसी बहाने से रोजाना अंजली से मिलने अस्पताल पहुंच जाता है। अमित के अस्पताल जाने की वजह से अंजली भी बहुत खुश रहती थी। धीरे-धीरे दोनों का प्यार बहुत गहरा होता चला गया। दोनों एक-दूसरे के बीच किसी भी प्रकार की दूरियां नहीं रखना चाहते थे। गहरा प्यार होने की वजह से अंजली कभी-कभी अमित को परेशान किया करती थी, लेकिन अमित इसे अंजली का बचपना मानता था। Heart Touching Love Story
इसके बाद अमित और अंजली का प्यार बहुत दिनों तक चला। दोनों ने अपने प्यार के समय में खूब रोमांस किया।
अंजलि के कहने के बाद ही अमित ने पढ़ाई करना शुरू किया था और कुछ ही दिनों में एक अच्छी जॉब हासिल कर ली। आज भी दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं लेकिन अलग-अलग शहर में नौकरी करने की वजह से महीने में 1-2 बार ही मुलाकात ही कर पाते हैं। Heart Touching Love Story
यह भी पढ़ें – Real Life Love Story in Hindi | सच्चे प्यार की अनोखी प्रेम कहानी 2021