Love Story With Birthday Girl |बर्थडे वाली गर्लफ्रेंड के प्यार की कहानी
![गर्लफ्रेंड के प्यार की कहानी](https://102generic.com/wp-content/uploads/2022/04/20220412_105617.jpg)
Love Story With Birthday Girl.
![With Birthday Girl](http://102generic.com/wp-content/uploads/2022/04/20220412_105511-300x169.jpg)
यह कहानी मेरी एक बर्थडे पार्टी में बनी गर्लफ्रेंड की है। मैं उस समय अपने दोस्त के साथ उसके किसी रिश्तेदार के जन्मदिन की पार्टी में गया था। तब मेरी वहा एक लड़की को मुझसे प्यार हुआ था। यह कहानी बहुत की रोमांटिक है। हो सकता है आप के भी इस कहानी से कुछ यादगार पल जुड़े हो। तो कहानी के अंत तक जुड़े रहे।With Birthday Girl
जैसा की आप सब जानते हम कभी -कभी अपने दोस्त या किसी रिश्तेदार के कहने पर उनके साथ कोई पार्टी या किसी प्रोग्राम में चले जाते है। हम अधिकतर अपने दोस्तों के साथ ही जाहै है। क्योकि उनके साथ की हमें वहा पर बहुत आनद आता है।
मैं भी अपने दोस्त मोहन के साथ उसके किसी रिश्तेदार की पार्टी में गया था। उस जान एक मन तो नहीं था लेकिन उसने जब मेरी बात नहीं मानी तो मुझे उसके साथ जाना पड़ा।With Birthday Girl
पहले तो हम उसके रिश्तेदार के लिए गिप्ट लेने के लिए गए। गिप्ट लेकर हम फिर उनके घर जा पहुंचे। हम दोनों साथ -साथ अंदर गए। मैं उस समय अंदर जाकर पास रखे सोफे पर जाकर बैठ गया। मैं अकेला ही उस समय सोफे पर बैठकर अपना फोन चला रहा था। और मोहन मुझे छोड़कर अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए चला गया।With Birthday Girl
कुछ समय उनके घर से गेट से कई लड़किया घर के अंदर आयी। उनको देखकर मैं चुप -चाप अपने फोन में लग गया। वे मेरे पास रखे दूसरे सोफे पर आकर बैठ गयी। वे वहा पर एक -दूसरे से बाते करने लगी थी तभी मैं उनकी तरफ धीरे देख ही रहा था।
तभी मोहन मेरा पास आया और उसने मुझसे किसी लड़की को लेकर आने को कहा हम दोनों उस समय हमारी गाड़ी से वहा गए थे।मैंने मोहन को अकेले ही जाने को कहा लेकिन उस पे गाड़ी चलाना नहीं आता था तो मुझे ही उसके साथ जाना पड़ा।With Birthday Girl
मेरे पूछने पर मोहन ने बताया की हम किसी लड़की को लेने के लिए बस स्टैंड पर जा रहे है। हम दोनों ऐसे ही बाते करते जा रहे थे। और कुछ ही समय में बस स्टैंड पर पहुंच गए। हम दोनों कुछ समय तक वहा उस लड़की का इंतजार किया। कुछ समय बाद एक बस वहा आकर रुकी ,उसमे से एक लड़की अपने सामान के साथ नीचे उतरी मैं तो उस समय उसे जानता नहीं था लेकिन मोहन उसे देखते ही पहचान गया।With Birthday Girl
उसे देखते ही मोहन ने मुझसे गाड़ी आगे लेकर जाने को कहा मैंने उसके बोलते ही गाड़ी को आगे की तरफ ले गया। मैंने गाड़ी उसके पास जाकर खड़ी कर दी। वो तभी मोहन को जान गयी। मोहन गाड़ी से नीचे उतरा और उसने उसका सामना गाड़ी के अंदर रख दिया। ुस्कर बाद वे दोनों मेरे पीछे वाली सीट पर बैठ गए।With Birthday Girl
वे लोग कुछ समय तक बाते करते रहे फिर उसने लड़की ने मुझसे किसी फेंसी दुकान के सामने रोकने को कहा। उसने बताया की वह जल्दबाजी में गिप्ट जाना भूल गयी है। मैंने उसके कहने पर थोड़ा आगे चलकर मैंने एक गिप्ट वाली दुकान पर गाड़ी रोक दी।With Birthday Girl
वो दुकान आते ही गिप्ट लेने के लिए उस दुकान पर उतर गयी। मोहन भी उस समय उसके साथ उतर गया। वो दोनों दुकान के अंदर गिप्ट लेने के लिए चले गए उस समय हैं अपनी गाड़ी के अंदर बैठा था।With Birthday Girl
कुछ समय बाद मोहन ने मुझे दुकान के अंदर आने को कहा मैं उसके कहने पर दुकान के अंदर चला गया। वहा जाने के बाद उसने कहा की हम दोनों ने यह गिप्ट पसंद किया है। तुम्हे यह पसंद है क्या। उस समय मुझे वह गिप्ट पसंद नहीं आया था तो मना कर दिया। फिर उन दोनों ने मुझसे कोई गिप्ट पसंद करने कहा।
फिर मैंने वहा एक गिप्ट पसंद किया। तब उस लड़की ने कहा की वो भी पहले इस गिप्ट को लेने की सोच रही थी। फिर उसने मेरी पसंद का वो गिप्ट लिया। हम तीनो गिप्ट लेकर अपनी गाड़ी में आकर बैठ गए। फिर मोहन ने मुझसे जल्दी वहा चलने को कहा। मैंने उन्हें जल्दी घर पंहुचा दिया।With Birthday Girl
वो गाड़ी से उतर कर घर के अंदर चली गयी मोहन भी गाड़ी से सामना उतार कर अंदर चला गया। मैं भी अंदर रखे सोफे पर जाकर बैठ गया। मैं वहा बैठा -बैठा अपना फोन चला रहा था। तभी वे सारी लड़कीया वहा आकर बैठ गयी जो पहले आयी थी। वे वहा आकर एक दूसरे से मजाक करने लगी। मैं भी कुछ समय तक उनकी बाते सुनता रहा और फिर वहा से उठकर बाहर आ गया।With Birthday Girl
बाहर आकर मैं अपनी गाड़ी के पास जाकर अपना फोन चलाने लगा। तभी वो लड़की मुझे छत के उपर से देख रही थी। तभी उसने मेरी तरफ हाथ करके उसकी दोस्त से कुछ कह रही थी। मैं तभी उसकी और गौर से देखने लगा। तभी उसने मेरी तरफ प्यार भरी नजरो से देखा। मैं उसके देखते ही समझ गया की ये जरूर मेरी इस लड़की से कुछ अच्छी बात कर रही है।
कुछ बाद उस लड़की की दोस्तव्से वहा से चली और वो वही खड़ी होकर मुझे देखने लगी मैंने तभी अपना फोन निकाल कर अपने दूसरे दोस्त श्याम से बाते करने लगा। मैं बाते करते -करते उसकी तरफ देख रहा था। वो भी उस समय मुझे देख रही थी। मैं कुछ समय तक बाहर देखता रहा और फिर उसकी तरफ देखकर अंदर चला गया। कुछ समय बाद मोहन भी मेरे पास आकर बैठ गया।With Birthday Girl
हम दोनों वहा बैठकर एक दूसरे से बाते कर रहे तभी वो लड़की दूसरे पकडे पहनकर हमारी और आयी। उस वक्त मैं उसकी सुंदरता को देख कर उस पर फिदा हो गया। वो लड़की उस समय नये कपड़ो में पहले से ज्यादा अच्छी दिख रही थी। मोहन भी उस समय मेरी और देख रहा था। वो हमारे पास बैठी उसकी दोस्तों के पास आकर उनसे बाते करने लगी।
कुछ समय तक वे सब आपस में बाते करते रहे और फिर सभी को किसी ने आवाज देखर अंदर बुला लिया मोहन भी वहा से चला गया। लेकिन मैं उस समय भी वहा पर बैठा हुआ था। तभी वह लड़की वहा आयी और उसने कहा की वो कैसे लग रही है। मैंने भी उसकी तरह हस कर कहा यहां जितनी लड़किया है उनसे सबसे अच्छी लग रही हो। मेरी यह बात सुनते ही वो मेरी तरह देखकर हसने लगी।With Birthday Girl
उसको हसते हुए देखकर मैं भी उसकी तरफ प्यार भी नजरो से देखने लगा। फिर वो मुझे थैंक्स बोलकर अंदर चला गयी। थोड़ी देर बाद मोहन ने भी मुझे फोन करके अंदर आने को कहा मैं उसके फोन करते ही अंदर चला गया।
बर्थडे पार्टी के बाद लड़की ने किया लड़के को प्रपोज। बर्थडे वाली गर्लफ्रेंड के प्यार की कहानी | Love Story With Birthday Girl.
![गर्लफ्रेंड के प्यार की कहानी](http://102generic.com/wp-content/uploads/2022/04/20220412_105617-300x300.jpg)
मैं अंदर जाकर मोहन के पास जाकर बैठ गया। सब लोग वहा अपने -अपने जानकारों ऐसे बाते कर रहे थे। वो उस समय मुझे अंदर नजर नहीं आ रही थी मैं उसे अपनी नजरो से चारो तरफ देखने लगा। सब लोग जन्मदिन मनाने के लिए वहा पर उसका इंतजार कर रहे थे जिसका जन्मदिन था। मुझे तो उस समय ये भी पता नहीं था की यह जन्मदिन किसका का है। कुछ समय तक हम वहा पर एक दूसरे से बाते करते रहे। फिर वह लड़की एक छोटे लड़के के साथ हमारे बीच आकर खड़ी हो गयी।With Birthday Girl
और उसने सब को बताया की आज हम सब इस छोटे लड़के के जन्मदिन पर यहां आये है। मुझे तब पता चला की आज इस छोटे लड़के का जन्मदिन है। कुछ देर बाद वहा पर सभी लोग आ थे। हम सब ने मिलकर फिर उसका जन्मदिन मनाया।
मैं और मोहन जो गिप्ट लेकर आये थे उसे वो गिप्ट दिया और वहा आकर बैठ गए। कुछ समय के बाद सभी लोग वहा खाना खाने लगे। मैं और मोहन खाने के लिए जान वाले ही थे की उस लड़की ने हम दोनों को एक कमरे के अंदर से आवाज लगाई।With Birthday Girl
आवाज सुनते ही हम दोनों एक कमरे में जा पहुंचे। फिर उसने हमें कमरे के अंदर खाना खिलाया उसने और जन्मदिन वाले लड़के ने भी हमारे साथ खाना खाया। हम खाना कहते समय एक दूसरे से बाते कर रहे तभी उस लड़की ने कहा की जो गिप्ट मैंने इसके लिए पसंद किया था वो इस लड़के को बहुत पसंद आया है।
बाते करते करते हम खाना खा चुके थे। फिर मैंने मोहन से घर चलने को कहा उस समय रात भी हो चुकी थी। तभी उस लड़की ने कहा की अभी तो सब लोग डांस करेंगे। और रात भी हो चुकी है। हमें कल जाने को कहा। उसके कहने मैं और मोहन वहा रुक गए। कुछ समय बाद सब डीजे के पास पहुंच गए। मैं वहा पर चला गया।With Birthday Girl
सब लोग धीरे -धीरे डीजे की आवाज सुनकर वहा आ रहे थे। पहले तो छोटे -2 बच्चे डीजे पर डांस कर रहे थे। उसके बाद अपने अपने पसंद के अनुसार सभी लड़किया एक -एक कर डांस कर रही थी। मैं वहा पर बैठकर उनका डांस देख रहा था। तभी मुझे उस लड़की का ख्याल आया मैंने उसे डीजे पर डांस करने का इशारा दिया।
उसने मेरा इशारा पाते ही डीजे वाले से उसके मन पसंद गाना चलाने को कहा डीजे वाले ने उसके कहने पर गाना चला दिया फिर उसने मुझसे डीजे पर सबसे अच्छा डांस किया वहा पर मौजूद सभी लोगो ने उसके डांस की तारीफ करी। वो डांस करके मेरे पास से होकर बाहर चली गयी।With Birthday Girl
मैं उस समय उसको देखता रहा। कुछ समय बाद उसने उसकी एक दोस्त को मुझे बुलाने के लिए भेजा। उसकी दोस्त के कहने पर मैं भी बाहर चला गया। वो बाहर खड़ी होकर मेरा इंतजार कर रही थी।
मेरे वहा जाते ही उसने उसके डांस के बारे में पूछा। मैंने भी उसके डांस की खूब तारीफ करी। फिर उसने कहा की यहां से दूर चलते है उसके कहने पर हम बाते करते हुए सड़क के किनारे पर चलते जा रहे थे। हम एक दूसरे से बाते कर रहे थे। तभी उसने मुझसे कहा की मैंने किसी लड़की से प्यार किया है क्या।
उसके ऐसा पूछने पर मैंने कहा की अभी तक ऐसी लड़की नहीं मिली जिससे मुझे प्यार हुआ हो। मेरे ऐसे बोलने पर वो जोर से हसने लगी। तभी मैं भी उसकी तरफ देखकर हसने लगा। फिर उसने मुझे एक जगह पर रोक कर उसने कहा की मैं मिली तो गयी तुम्हे मुझसे प्यार नहीं हुआ क्या।With Birthday Girl
उसके ऐसे बोलने पर मैं उसकी तरफ देखता रह गया। फिर तुतलाते हुए कहा ऐसी कोई बात नहीं है। लेकिन उसने कहा कि वो सच में मुझसे प्यार करने की बात कह रही है।
मैं उसे हर बार मजाक में ले रहा था। फिर उसने मुझसे दुबारा पूछा की क्या वो मुझे पसंद है। उस समय मैं भी उसकी बातो से प्यार करने लगा था। तो मैंने भी हामी भरते हुए उसके प्यार को स्वीकार कर लिया। मेरी हामी भरते ही उसने मुझे हग किया और काफी सारे KISS भी दिए।
उसके बाद हम दोनों फिर से उनके घर आ गए उसने मुझे अपना फोन नंबर दिया और फिर से अपनी दोस्तों के साथ चली गयी। मैं भी धीरे से मोहन के पास आकर बैठ गया। कुछ समय बाद मैं सब जाकर सो गये। और सुबह जल्दी उठकर मैं और मोहन वहा से आ गए।With Birthday Girl
मोहन को हमारे बारे में कुछ पता नहीं था। जब भी मेरा उससे मिलने का मन करता तो मैं मोहन को लेकर उनके घर चला आता। हम दोनों एक दूसरे से बहुत करने लगे थे। और आज भी हम दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते है। तो ये थी मेरी बर्थडे वाली गर्लफ्रेंड के प्यार की कहानी आप को पसंद आयी होगी। ऐसी हो और कहानी पढ़ने के लिए हमारी वेवसाइट 102generic.com से जुड़े रहे।With Birthday Girl
Read Also-जयपुर वाली लड़की के साथ रोमांटिक कहानी। Latest Love Story In Hindi.