Hindi Status

2022 Latest Fb Whatsapp Instagram for Hindi Status.

 2022 Latest Fb Whatsapp Instagram for Hindi Status.

Btatus For Bacebook
Btatus For Bacebook

सोचा था की तुमसे मिलकर हर दर्द बताएंगे लेकिन,
तुमने ये तक नही पूछा खामोश क्यों हो!

कुछ लोग जाहिर नही करते लेकिन ,
परवाह बहुत करते है!

जिन नजरों से नजर अंदाज कर रहे हो,
वक्त आने पर उन्ही नजरों से ढूंढते रह जाओगे!

निभाने वाले ही तो लोग नही मिलते,
चाहने वाले तो हर मोड़ पर खड़े है!\

बुरे लोग हर किसी के जीवन में आते है!
लेकिन वे सीख अच्छी देकर जाते है!

अकेली हो जाती है दुनिया जब कोई अपना,
ऐसे बोल दे की तु भी कुछ कर ले जिंदगी में मैं कब तक साथ दुगा !

 

किस्मत वालो को मिलते है ऐसे प्यार करने वाले,
जो गुस्सा होकर भी आप की फिक्र करते है!

हर बात पर मना कर देते हो,
तुम्हे पता नही कितनी उम्मीद से पूछता हूं मै!

ना होने का अहसास सबको है!
मौजूदगी की कद्र किसी को नही !

जो लोग पहले हमारी इतना फिक्र किया करते थे,
वो अब हमारा जिक्र तक नहीं करते!

2022 Latest Hindi Status |Fb Whatsapp Instagram for Hindi Status.Instagram for Hindi Status

 Hindi Status
Hindi Status

बस और भी क्या जिद्द करे आप से!
बात मान लेते हो यही काफी है।

झूठ सुनने का मजा ही तब आता है,
जब सच हमे पहले से मालूम हो!

जो आप की “Care” करता है
उसे पूरा हक है आप पर गुस्सा होने का !

सच तो हम पहले ही जान चुके थे।
बस देखना था की लोग झूठ कहा तक बोलते है!

 

जिसे जो समझा है समझ सकता है।
अब हर किसी के सामने अपने आप को साबित करू ये तो मुश्किल है!

लोग अच्छे है ।
लेकिन अपने मतलब तक!

तुमपे हक जताना अच्छा लगता है!
एक तुम ही तो जिसे मैं सबसे ज्यादा चाहता हुं!

नादान आइने को क्या पता की!
कुछ चेहरे, चेहरे के अंदर भी होते है!

रूठ जाने के बाद कसूर किसी का भी हो ,
बात वही करता है को बेहद प्यार करता है!

किसी की अच्छाई का इतना भी फायदा मत उठाओ की!
उसे अपनी अच्छाई से नफ़रत हो जाएं!

Whatsapp For Hindi Status.

इतनी तो जगह बना ली होगी मैने तेरे दिल में,
की एक दिन मर भी जाऊ तो याद तो करोगे ना!

 

जो प्यार था कभी ,
         अब वो पसंद नही!

#अजनबी शहर है साहब ,
यहां अपने भी गैरो के साथ मिल जाते है

किस्मत ने मिलाया था हमे और
वक्त छिनने को कोशिश कर रहा है!

मंजिल ना भी मिले तो,
रास्ते बहुत कुछ सीखा देते है..

इस शोर वाली दुनिया में कुछ लोग,
सुकून का लम्हा होते हैं!

मजाक करू तो अब किससे करू,
पुराने दोस्त इज्जत मागते है अब

लोग जिंदगी में दोस्त ढूंढते हैं,
और मैने दोस्तो में जिंदगी ढूंढी है.

उसी मोड से शुरू करनी है फिर से जिंदगी,
जहा से सारा शहर अपना और तुम अजनबी

जिक्र की कोई जरूरत ही नही,
तुम हो ही इतने खास

 

Read Also-Prabhas and Pooja Hegde’s unique story of love and luck released in the movie Radhe Shyam.| Today News 2022

Read Also-Love Story With Office Girl.ऑफिस वाली लड़की के साथ प्यार की रोमांटिक कहानी।

 

Aman Bainsla

CEO and Founder - Bainsla Music / Bainsla Entertaniment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


 

x