Love Stories

Latest Instagram Girl Love Story |इंस्टाग्राम वाली लडकी के साथ प्यार की कहानी

Latest Instagram Girl Love Story.

Instagram Girl
Instagram Girl

इस कहानी में इंस्टाग्राम पर मुझे एक लड़की से प्यार हो गया हुआ था। मैने अपने दोस्त के कहने पर अपनी इंस्टाग्राम आईडी से किसी लडको को रिक्वेस्ट भेजी थी।उस समय मुझे विश्वास नहीं हुआ की यह सच में लड़की है।तो कहानी के अंत तक बने रहिए।

यह कहानी मेरे दोस्त के साथ शुरू होती है।जब उसने मुझे इंस्टाग्राम चलाना सिखाया। उस समय मैं इंस्टाग्राम चलाना नही जानता था।
उस समय उसने मुझे बताया कि इंस्टाग्राम ऐसे चलाया जाता है।उस समय उसने इंस्टाग्राम पर एक गर्लफ्रेंड भी बना रखी थीं। तभी उसने मुझे बताया कि लड़किया इंस्टाग्राम को सबसे ज्यादा चलाती है।

जब मैने भी यह देखना के लिए अपने इंस्टाग्राम ऐप को ओपन किया तो उसमे हम एक लड़की को प्रोफाइल दिखी जिसमे उसने अपना नाम कविता लिख रखा था।उसने अपनी प्रोफाइल लॉक कर रखी थीं। तभी मेरे दोस्त ने कहा की मुझे कैसे भी करके इस लडकी को पटाना है।

फिर मेरे दोस्त ने उस लड़की को रिक्वेस्ट भेज दी। मैंने उससे मना की था लेकीन उसने जबरदस्ती से उस लड़की को रिक्वेस्ट भेज दी। उसके बाद वो वहा से चला गया।
मैं भी अपना फोन चार्ज के लिए लगाकर नहाने चला गया।हम दोनों इन उस समय बाहर घूमने जाने का प्लान बनाया था।तो मैंने तैयार होकर मैं अपने दोस्त के पास चला गया।

हम दोनो एक साथ घूमने के लिए बाहर चले गए। हम दोनो देर तक शहर में घूमते रहे।काफी समय तक घूमने के बाद हम थक चुके थे।फिर मैने अपने दोस्त को किसी पार्क में चलकर बैठने के लिए कहा।उसके पास हम पास के एक पार्क में जाकर बैठ गए।उस समय मौसम भी ठीक था आसमान में बादल छाए हुए थे।और इतनी ज्यादा धूप भी नही निकल रही थीं।Instagram Girl

हम दिनो कुछ समय आराम करने के लिय पार्क में जाकर बैठ गए।हम दोनो वहा जाकर बैठे कर बाते कर रहें थे। तभी अचानक से मेरे दोस्त की नजर उस लड़की पर पड़ी। उसमें तुरंत मुझे उस लड़की को दिखाया और कहा की ये लड़की तो वही है जिसे इंस्टाग्राम पर तूने अपनी आईडी से रिक्वेस्ट भेजी थीं।

हम दोनो उस समय उस लड़की के बारे में बाते कर रहे थे । वो भी हमसे दूर खड़ी होकर किसी महिला से बात कर रही थीं। उसको देखकर लग रहा था जैसे वह अपनी मां से बात कर रही हो।

हम दोनो भी उसकी ओर देखकर बाते कर रहें थे। मेरा दोस्त मुझे उससे बात करने के लिए बोल रहा था।लेकिन मैंन पहली बार में उससे बात करने के लिया उसे मना कर दिया।
कुछ समय बाद वो अपनी मां के साथ वहा से चली गई।हम भी कुछ समय तक वहां रुके और फिर चले आए।

घर जाकर हम दोनो वहा पर उस लड़की के बारे में बाते करने लगे।तभी मेरे फोन में इंस्टाग्राम का नोटिफिकेशन आया।
उस वक्त मैने अपने फोन में इंस्टाग्रामू चालू किया। तभी मुझे उस लडकी का फॉलो बेक आया। उसके फॉलो देते ही हम दोनो काफी खुश हुए। मेरे दोस्त ने कहा की तेरी किस्मत अच्छे है जो इंस्टाग्राम वाली लडकी मुझे मिल गई।Instagram Girl

हम कुछ समय तक हम दोनो ऐसे ही आपस में बात करते रहे।फिर उसने मुझे लड़की ने फॉलोबेक दिया है उसकी पार्टी मांगी।
मैं उसको पार्टी देने के लिए पास के होटल में चले गए। दोनो ने देर तक पार्टी करी फिर हम दोनों अपने अपने घर चले आए। अगली सुबह मेरे दोस्त ने मुझे उस पार्क में लडकी को दुबारा देखने के लिए जगा दिया।।Instagram Girl

हम दोनो उसकी पार्क में जाकर बैठ है जहा वो लडकी हमे मिली थीं। दोनो उस पार्क में जाकर बैठ गए।तभी वह और उसकी मां दोनो एक साथ पार्क के अंदर घूमती हुई मिलीं हम दोनो भी उसको देखने के लिए उनके पीछे -पीछे घूमते लगे।तभी उसकी नजर और मेरी नजर उसकी तरफ पड़ी। मैंने भी उससे अपनी नजरे मिलाई।हम दोनो ने कुछ क्षण के लिए एक दूसरे से नजारे मिलाई।वो नजरे मिलते हुए मेरे बिल्कुल पास होकर निकली।Instagram Girl

जब वो मेरे पास से होकर निकल रही थी। उस समय मेरी धड़कन तेजी बढ़ने लग गई थी। मैं और मेरा दोस्त उसके पीछे पीछे पार्क में चक्कर लगा रहे थे।काफी समय के बाद वो लड़की और उसकी मां थक कर बैठ गई।

हम भी उनके चक्कर में काफी थक चुके थे तो हम भी उनके आगे बने के चबूतरे पर जाकर बैठ गए।मैं। वहा बैठकर उसे देख रहा था। वो भी मेरे सामने बैठकर मेरी ओर देख रही थीं।कुछ आमने -सामने देखने के बार वो और उसकी मां वहा से अपने घर चली गई।हम भी उसके बाद अपने घर चले आए।मेरा दोस्त मुझे छोड़ कर उसके घर चला गया।Instagram Girl

मैं घर आकर अपना फोन चला रहा था।और बार बार उस लङकी को आईडी पर कर उसे देख रहा था। और उसके बारे में सोच रहा था।शाम को हम उस दिन की रात की बाहर घूमने के लिए चले गए।शाम को मैं खाना खाकर सो ने के लिए अपने कमरे में का चला गया।
उस समय भी उस लड़की का चेहरा मुझे बार बार याद आ रहा था।Instagram Girl

मैं केवल उसके बारे में ही सोच रहा था।मैने रात को कल सुबह कैसे भी करके इस लडकी से बाते करने का प्लान बनाया।ऐसा सोचकर मैं सो गया।

पार्क में मिलने के बाद लड़की को हुआ लड़के से प्यार।इंस्टाग्राम वाली लडकी के साथ प्यार की कहानी|Latest Instagram Girl Love Story.

Instagram Girl
Instagram Girl

अगले दिन मैं अपने दोस्त को लेकर अपने पार्क में चला गया ।वो उसी समय पर अपनी मां के साथ घूमने के लिए उस पार्क में आई हुई थी। मैं भी उस समय उसके पीछे पीछे चक्कर लगा रहा था।
उस समय मैं उस लड़की की मां के दूर होने का इंतजार कर था ।लेकिन वह उसे छोड़ कर कही नही गई।तब मैंने उस लड़की की मां के सामने उससे बात करने का प्लान बदल कर उसके पास इंस्टाग्राम पर बात करने की सोची।

ये बात जब मैने अपने दोस्त को बताई तो उसने भी इस ने में हामी भरी और कहा की जब वो रात में अपने इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन आएगी। उस समय हम दोनो अपने अपने घर आ गए ।फिर मैंने उसका शाम तक ऑनलाइन आने का इंतजार किया था।Instagram Girl

फिर वो अपनी इंस्टाग्राम आईडी से पर ऑनलाइन आई मैने काफी सोच समझकर उसे मैसेज लिया ।लेकिन उसने मेरे मैसेज का कोई जवाब नही दिया।
फिर मैंने उसको काफी मैसेज किए लेकिन उसने मेरे मैसेजो का कोई जबाव नहीं दिया।उसके बाद मैं चुप चाप सो गया।अगले दिन मैंने अपने दोस्त को कॉल भी नही किया और अकेला ही कोचिंग के लिए चला गया।Instagram Girl

फिर शाम को मेरे दोस्त ने वहा आकार मुझे सारी बाते पूछी तब मैंने उसको पूरी बाते बता दी।अगले दिन मैं उसको देखने और ना ही उससे मिलने के लिए पार्क में गया।जब मैं कोचिंग गया हुआ था तब मेरा दोस्त मेरे पास साथ कोचिंग नही गया था।

जब मैं अपनी कोचिंग से फिर वापिस अपने घर आया तब मैंने अपना फोन चैक किया उस समय मेरे पास मेरी इंस्टाग्राम आईडी पर उसका मैसेज आया।
मैंने भी उसको उसके मैसेज का रिप्लाई दिया फिर उसने मुझे शाम को पार्क मिलने के लिए बुलाया।Instagram Girl

उस समय मैं बहुत खुश हुआ बस मुझे शाम का इंतजार था कुछ घंटों में शाम को गई मैंने उस समय आपने दोस्त को कॉल लेकिन उस फोन बंद आ रहा था।
उसके बाद मैं उस पार्क मैं चला गया।वह लड़की अपनी दोस्त साथ वहा आई हुई थी। मुझे देखकर उस लड़की की दोस्त वहा से चली गई।

मैं उसके पास जाकर खड़ा हो गया फिर वह लड़की ने मुझे कैसे हो ऐसा कहा उसके ऐसा कहने पर मैंने सोचा कि ये तो ऐसे बोल रहीं है जैसे मुझे कई सालो से जान रही हो।

उसके ऐसे पूछने पर ठीक हू मैने भी उसको जबाव दे दिया।फिर वो मुझे अपने साथ पार्क में घुमाते हुए काफी दूर तक ले गई।वहा जाकर उसने मुझसे आपने पास बैठा लिया और कहा की मैंने तुम्हारे मैसेज सीन नही किए तो तुम बुरा क्यों मान गए थे।\उसने बताया कि जब मैने उसके पास मैं किया था उस समय वहा पर उसकी मां थी इसलिए वो मेरे मैसेज का जबाव नहीं दे पाई।Instagram Girl

उसने कहा की जब मैं उसके पीछे पीछे रोज पार्क में घूमता था उस समय मुझे बात करने का मन उसका भी करता था।लेकिन वो उसकी मां की वजह से बात नही कर पाती थीं।

हम दोनो एक साथ बाते करते हुए पार्क में एक जगह पर बैठ गए। फिर उसने कहा की वो मुझे सच में प्यार करने लगी है।ओर तुम भी मुझसे प्यार करते हो ये बात तुम्हारे दोस्त ने मुझे बताई थीं।

तभी मैंने मैसेज किया था। वो मुझसे प्यार करती है ।मेरे लिए यह ही बता सबसे अधिक महत्व रखती है। मैंने उसके फिर अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर उसे भेजे गए फॉलो के बारे में बताया।उसे पूरी बात बताई।

फिर उसने मुझे अपनों बाहों में भर लिया।हम दोनो वहा प बैठकर एक दूसरे से बाते करते रहे हमे उस समय काफी देर भी हो गई थी।उसके बाद हम दोनो अपने-अपने घर चले गए।Instagram Girl

ये थी मेरी इंस्टाग्राम वाली लड़की के साथ प्यार कहानी उम्मीद है आप सब को पसंद आई होगी।\ऐसी ही और मज़ेदार कहानी पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट 102jeneric.com से जुड़े रहें।

 

Read Also-A Romantic Love Story | शादी वाली लड़की के साथ प्यार की कहानी।

Read Also-In IPL 2022 Between Gujarat And Delhi, The Team Of Gujarat Defeated Delhi| IPL Latest News

Aman Bainsla

CEO and Founder - Bainsla Music / Bainsla Entertaniment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


 

x