MLA Girl Love Story | विधायक की बेटी के साथ प्यार की कहानी।

MLA Girl Love Story.

विधायक की बेटी के साथ प्यार की कहानी | MLA Girl Love Story- कहानी उस समय की जब सभी का जगह पर विधायकों के चुनाव हो रहे थे। उस समय हमारे घर हमारे विधायक आये हुए थे। उस समय मैं अपने गांव में अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए गया हुआ था। उस समय हमारे विधायक हमारे घर उसकी लड़की के साथ आये हुए थे। तभी मेरे एक दोस्त ने मुझे कॉल किया था। की आज हमारे घर कोई लड़की आयी हुई है।
लड़की का नाम सुनते ही मेरे सारे दोस्तों ने वहा जनि की जिद्द की। मैने भी उनके कहने पर अपनी गाड़ी अपने घर की और ले गया। उस समय मेरे पिताजी हमारे गांव के सरपंच थे। और मेरे गांव सभी लोग मेरे पिताजी का कहना मानते थे। MLA Girl Love Story
मैं जल्दी से अपने दोस्तों के साथ अपने घर पर पंहुचा। मुझे देखकर विधायक जी ने मुझे उसके पास बुलाया और अपने बारे में पूछने लगे। तभी उसकी लड़की भी वहा आ गयी। तभी विधायक जी ने मेरा परिचय उसकी लड़की से करवाया। उस लड़की का नाम रजनी था। और मेरा नाम विकास था। विधायक जी ने मुझे बताया की यह अभी शहर से आयी है तो इसका गांव में घूमने का मन है तो तु इसको तुम्हारे गांव में अच्छे से घूमना।
मैं भी उस समय विधयाक जी की काफी इज्जत करता था। तो मैने उनका कहना मना लिया। ये सब बबाते बता कर वो मेरे पिताजी के पास चुनाव की बाते करने के लिए चले गए। मैं भी उस समय रजनी के साथ बैठकर उसकी पढ़ाई के बारे में बाते करने लगा।MLA Girl Love Story
मुझे देखकर मेरे सारे दोस्त वहा हमारे पास आकर हमारी बाते सुनने लगे। तभी मेरे एक दोस्त ने मुझे बुलाया और कहा की बेटे लड़की मिल गयी तो दोस्तों को छोड़ दिया। तब मैने भी हसकर उनसे कहा की ये तो विधायक की बेटी है यदि प्रधानमंत्री की बेटी भी इसकी जगह होती तो मैं तुम लोगो को कभी नहीं छोड़ूगा।
आप सब तो जानते है की हर किसी के दोस्त बड़े कमीने होते है। भले ही हमारे बीच लड़ाई होती थी लेकिन हम कभी भी एक दूसरे से अगल नहीं हुए थे। मैने उस समय उन सभी का परिचय रजनी से करवाया।MLA Girl Love Story
रजनी ने भी उन सब के साथ बहुत सारी बाते करी। उस समय रजनी के पिता उसको हमारे घर छोड़कर चले गए थे। उस रात हम सब दोस्त मिलकर एक साथ बैठे हुए थे। सब एक -दूसरे से मजाक कर रहे थे। तभी मेरे एक दोस्त ने रजनी से उसका किसी लड़के के साथ चक्कर वक़्क़र के बारे में पूछा। तभी रजनी ने बताया की अभी उसने किसी लड़की से ठीक से बात तक नहीं है।
कमीने दोस्त सब के होते है लेकिन मुझे भगवान ने कुछ ज्यादा की कमीने दोस्त दिए थे। उन्होंने रजनी से झूठ बोल दिया की मेरा दूसरे गांव की कई लड़कियों के साथ चक्कर है। और मैं उनसे से मिलने के लिए रोज दूसरे गांव जाता हु।MLA Girl Love Story
मेरे सभी दोस्तों को लगा था की मैने रजनी को पटा लिया। लेकिन उस समय हमारे बीच ऐसा वैसा कुछ नहीं था। तभी मेरे एक दोस्त ने हमारे पास से गुजर रहे चूहे को उठाया और रजनी के ऊपर डाल दिया चूहे को देखते ही और मेरे लिपटकर चिकने लगी। उस समय वो बहुत डर गयी थी मैने कैसे भी करके उसे शांत किया तथा अपने दोस्तों को उससे ऐसे मजाक करने से मना किया।
जब वो बिल्कुल चुप हो गयी तब हम सब ने उसको अपना पूरा गांव घुमाने का वादा किया। कुछ देर तक बाते करने के बाद हमें नींद आने लगी थी ,तो सभी एक -एक करके सोने के लिए चले गए। मैं और रजनी भी अपने कमरे म चले गए। MLA Girl Love Story
उस समय मेरे कमरे में एक ही बेड था इसलिए मैने रजनी को उस पे सुला दिया और खुद नीचे सोफे पे आकर सो गया। हमें जल्दी उठकर गांव घूमना था इसलिए मैं भी उस समय जल्दी सो गया।
गांव में घूमने के बाद रजनी को हुआ विकास से प्यार। विधायक की बेटी के साथ प्यार की कहानी |MLA Girl Love Story.

अगले सुबह सभी जल्दी तैयार होकर मेरे घर आ गए। उस रजनी भी उस समय जल्दी तैयार होकर हमारे घर के बाहर पार्क में आकर बैठ गयी। उस समय हम सब ने एक साथ बैठकर सुबह का खान खाया और हम जल्दी गांव में घूमने के लिए निकल गए।
मैने रजनी को सबसे पहले अपने गांव का मंदिर दिखाया। उसके बाद मैं उसे गांव के हरे भरे खेत दिखने के लिए उसे गांव से दूर ले गया। वहा काम कर रहे किसानो से उसने उनकी सभी समस्या पूछी और उनको विश्वास दिलाया की किसानो के लिए वे बहुत सारी योजनाय भी निकलवाएगी।MLA Girl Love Story
रजनी को गांव के हरे -भरे खेत बहुत अच्छे लगे उसने वहा पर अपने फोन में हम सब की एक साथ बहुत फोटो खींची। मैने उसे अपने गांव की उसे हर वो जगह दिखाई जो सबको अच्छी थी। जैसे हरे -भरे खेत ,गांव की छोटी नदी ,पशु -पक्षी ,मंदिर आदि। ये सब दिखाने के बाद हम सब काफी थक गए थे। और उस समय हम सब को बहुत भूख भी लग रही थी। तो हमने घर जाने की सोची।
जब हम रास्ते से अपने घर जा रहे थे तो सब ने गाय के एक छोटे बच्चे को सड़क के किनारे पड़ा हुआ देखा तभी मैने गाड़ी को एक तरफ लगाया और कहा की उसके पास गया तभी मैने देखा की उसके सिर से काफी खूंन निकल रहा था। तभी मैने अपने वाकी दोस्तों को बुलाया और उसे उठाकर हम हॉस्पिटल ले गए।MLA Girl Love Story
वहा जाकर उसका इलाज करवाया और उसे अपने साथ अपने घर ले आये। वो इतना प्यार लगा की रजनी ने उसका नाम लड्डू रख दिय। उस दिन सब ने मिलकर घूमकर आये थे उसकी बहुत सारी बाते करी।
देर शाम तक बात करने के बाद मेरे दोस्त कल मिलते है ,,यह बोलकर अपने -अपने घर चले गए। हम दोनों भी खाना कहकर अपने कमरे में आ गए। उस समय रजनी ने मुझे उसके पास बुलाया और पूछा की क्या मेरा सच में दूसरे गांव की लड़कियों से चक्कर है। तभी मैने कहा की ऐसा कुछ भी नहीं है उन्होंने सब इसलिए कहा की तुम मुझसे प्यार करती हो और उस बात से तुम्हारे जलन होगी।
ये बात उससे के बाद उसने मेरे साथ बिताये गांव में समय के बारे बहुत बाते की और कहा की वो मुझसे सच में ही प्यार करती है। रही जलन की बात तो मुझे उस समय भी बहुत जलन हुई थी की मेरे रहते हुए तुम दूसरे गांव की लड़कीओ के साथ चक्कर चलाओ।MLA Girl Love Story
उस समय मुझे अपने कानो पर यकीन नहीं हुआ। फिर उसके कहा की जब मैने सड़क पर पढ़े एक बछड़े की मदद की उसे हॉस्पिटल ले कर गया। और अपने साथ घर भी लेकर आया। उस समय उसको बहुत अच्छा लगा था।

उसने कहा की भला आज के जमाने में कोई किसी की मदद नहीं करता। यदि इतनी ही भलाई होती इस दुनिया में तो जो टक्कर देकर गया था वो भी तो उसे हॉस्पिटल लेजा सकता था। लेकिन तुम्हारे अलावा किसी ने भी उसकी मदद नहीं की।MLA Girl Love Story
उसने कहा की वो मुझसे बहुत प्यार करती है। और शादी भी करना चाहती है। उस समय मैने भी उसके प्यार को स्वीकार कर लिया। मेरे हा करते ही उसने मुझे अपने साथ बेड पर सुला लिया और रात में मेरी गोद में सोने की जिद की। उस रात हम दोनों एक साथ एक ही बेड पर सोये थे।MLA Girl Love Story
अगले दिन उसके पिताजी हमारे घर आ गए उसने अपने पिताजी के सामने मेरी खूब तारीफ की। और हमारे गांव के किसानो की समस्या के बारे में बताया। उस समय वो बहुत खुश लग रही थी। तो कुछ इस तरह थी मेरी और विधायक की लड़की के प्यार कि कहानी। यदि आप के साथ भी आपके दोस्त इस तरह से ही हरकत करते है तो हमें कमेंट में जरूर बताये।
ऐसी ही और रोमांटिक कहानियों के लिए हमारी वेबसाइट 102generic .com से जुड़े रहे।
Read Also-गोवा वाली लड़की से प्यार की कहानी | New 2022 Romantic Hindi Love Story .