UPSC Topper Shruti Sharma IAS Biography,Wiki,Age,Husband,Income
UPSC Topper Shruti Sharma IAS Biography,Wiki,Age,Husband,Income –
सिविल सेवा 2021 परीक्षा का परिणाम UPSC की ओर से जारी कर दिया गया है। इस बार टॉप 3 में लड़कियो ने ही बाजी मारी है जिसमे श्रुति शर्मा ने पहला स्थान , अंकिता अग्रवाल ने द्वितीय स्थान व तीसरा स्थान गामिनी सिंगला ने हासिल किया है
UPSC Result कहा चेक करे – आप UPSC का रिजल्ट उनकी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते है
एक नार्मल जीवन से IAS तक का सफर आसान नहीं होता इसमें सालो की मेहनत लगती है. आइये आज हम जानते है UPSC 2021 की टॉपर रही श्रुति शर्मा के बारे में
Shruti Sharma UPSC Topper Biography,Wiki – श्रुति शर्मा का जन्म उत्तर प्रदेश के बिजौर में हुआ था, उन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से की है. उन्होंने अपनी UPSC की तैयारी जामिया मिलिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी से की थी | श्रुति शर्मा का रोल नंबर 0803237 है | आपको बता दे की श्रुति शर्मा ने इतिहास विषय से UPSC की तैयारी की थी | श्रुति शर्मा की हाइट 160 सेंटीमीटर यानि इंच में 5 फीट 3 इंच है व उनकी आखो व बालो का कलर काला है | श्रुति शर्मा अभी अविवाहित है उन्होंने बहुत कम उम्र में ये उपलब्धि हासिल की है
प्रधानमंत्री ने दी UPSC टॉपरो को बधाई – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने UPSC में पास हुये सभी उम्मीदवारों को अपने आने वाले जीवन के लिए बधाई व शुभकामनाये दी
IAS बनने के लिए क्या करे – श्रुति शर्मा अपना अनुभव साँझा करते हुये कहती है की IAS की तैयारी टाइम देख के या घड़ी देख के नहीं की जाती आप कितना भी पढ़े लेकिन पुरे फोकस के साथ पढ़े उन्होंने कहा की कभी भी सफलता पहले प्रयास में नहीं मिलती आपको बता दे की श्रुति शर्मा दूसरे अटेम्प्ट में सफल हो पाई है