फेसबुक के लिए हिंदी में सबसे अच्छे स्टेटस| Latest Facebook New Status In Hindi.
Facebook New Status In Hindi.
जिंदगी जिन्हे खुशी नही देती !
उन्हें तजुर्बे बहुत देती है।
गलतियां ढूढ़ना गलत नही है।
बस_हमे शुरुआत खुद से करनी चाहिए।
वो तुम्हारे नज़रिए से अकेलापन हो सकता है।
पर मेरे नज़रिए से देखो तो वो मेरा सुकून है।
वो लोग किस दर्द से गुजरे होगे,
जिनके हमदर्द अपने वादों से मुकरे होंगे
इंसान खुद की गलती पर अच्छा वकील बन जाता है
और दूसरो की गलती पर सीधा जज,
जिनका इरादा हो साथ चलने का,
वो बहाने नही रास्ते ढूंढते हैं
शिकायत तो बहुत है मगर कह नही सकते..
मेरे होठों को इजाजत नही तेरे खिलाफ बोलने की !
इजाज़त ही नही हमे कुछ और देखने की,
अभी तो ख्वाब आखों में तुम्हारा चल रहा है
जबरदस्ती की नजदीकियों से तो!
सुकून की दूरियां ही अच्छी है!
एहसास की नमी जरूरी है हर रिश्ते में,
रेत भी सुखी हो तो हाथ से निकल जाती है,,
Facebook New Status In Hindi |फेसबुक के लिए हिंदी में सबसे अच्छे स्टेटस।
खुश रहने के दो तरीके हैं: अपनी स्थिति बदलें
,या इसके प्रति अपनी मानसिकता बद
हमारा कल भी उन लोगो से बेहतर था!
और आने वाले कल को भी हम उनसे बेहतर बनायेगे!
कभी टूट के बिखरे तो मेरे पास आ जाना,
मुझे अपने जैसे लोग बहुत पसंद है
दिल की ज़िद हो तुम वरना !
इन आंखों ने कई लोग देख रहे !
किसी और का हाथ कैसे थाम लू
वो तन्हा मिल गया कभी तो क्या जवाब दूंगा!
यकीन था भूल जाओगे एक दिन!
खुशी हुई हमारी उम्मीद पर खरे उतरे!
उम्र भर नहीं भूल पाओगे…
वो मुलाक़ात हूँ में..
वक्त ने दिखा दी सब की असलियत वरना,
हम तो वो थे जो सबको अपना मानते थे।
जख्म कहा कहा से मिले ये छोड़ जिंदगी!
अभी ये बता सफर कितना बाकी है!
जिद थी बस वो ही मिले..
अब दुआ है की वो कभी ना मिले
हर उस आँख में चुभना है मुझे
जिसने मुझे देखकर कभी नज़रे फेरी थी!
हम से शिकायत है तो हमे बताओ
किसी और को अपनी दास्तां सुनाते हो
अच्छा नही लगता।
Read Also-Love Story With Birthday Girl |बर्थडे वाली गर्लफ्रेंड के प्यार की कहानी