BiographyEducationLatest Updates

सपना चौधरी को मिली डॉक्टर की मानक उपाधि , निम्स यूनिवर्सिटी द्वारा दी गई डॉक्टर की उपाधि

सपना चौधरी को मिली डॉक्टर की मानक उपाधि , निम्स यूनिवर्सिटी द्वारा दी गई डॉक्टर की उपाधि , सपना चौधरी 

सपना चौधरी को मिली डॉक्टरेट मानक उपाधि
सपना चौधरी को मिली डॉक्टरेट मानक उपाधि ,अब सपना चौधरी बनी डॉक्टर सपना

आज देश को दुनिया में सपना चौधरी के दीवाने हर कोने में आखिर मिल ही जाएंगे | पूरे देश का दिल जीतने वाली सपना चौधरी जिन्होंने आज एक नई मुकाम हासिल की है अपने सिंगर कैरियर और अपने डांस और अपनी एक्टिंग के दम पर सपना चौधरी में देश का दिल जीता है और एक अलग पहचान बनाई है सपना चौधरी ने अब एक नई उपाधि पाई हैं डॉक्टर की मंगलवार को निम्स यूनिवर्सिटी की तरफ से फिलोसोफी मैं डॉक्टर की मानक  उपाधि सपना चौधरी को दी गई यूनिवर्सिटी के “फेलिसिटेशन एंड कल्चरल इवेंट ” में सपना चौधरी को चीफ गेस्ट के रुप में  बुलाया गया |

50 स्टूडेंट्स को फ्री पढ़ाएंगे

यूनिवर्सिटी के चेयरमैन और चांसलर डॉक्टर बलवीर सिंह तोमर ने घोषणा के दौरान बताया कि सपना चौधरी के द्वारा जो भी मरीज यहां हॉस्पिटल में भेजे जाएंगे मरीजों का इलाज एकदम फ्री किया जाएगा यह हॉस्पिटल के गौरव की बात होगी साथ ही बताया कि सपना चौधरी अधिकतम 50 स्टूडेंट्स को फ्री पढ़ाएंगे जो सपना चौधरी के द्वारा बताए गए स्टूडेंट होंगे एकदम फ्री में एजुकेशन मिलने वाली है | हरियाणा की लाडली या यूं कहें देश की लाडली पर  यूनिवर्सिटी को गर्व है डॉ बीएस तोमर ने कहा वैसे तो फिल्में और गाने ज्यादा नहीं देखते लेकिन हमेशा से ही सपना चौधरी के सिंगिंग और डांसिंग के दुनिया में चर्चा सुने हैं |

 

एक मनुष्य के जीवन में अनेकों परेशानियां आते हैं परेशानियों में कुछ लोग कोशिश करना छोड़ देते हैं तो वहीं कुछ लोग इन परेशानियों से लड़ कर के आगे बढ़ जाते हैं सपना चौधरी उन्हीं में से एक है सपना चौधरी निम्स यूनिवर्सिटी की उपाधि देते हुए पूरी यूनिवर्सिटी प्राउड फील कर रही है तोमर ने आगे का यूनिवर्सिटी का सपना द्वारा भेजे गए हर मरीज करेगी साथ ही सपना चौधरी द्वारा भेजे गए 50 स्टूडेंट्स को एकदम फ्री एजुकेशन दी जाएगी ,इन सभी सस्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी द्वारा पढ़ाए जा रहे 400 कोर्स मे से किसी भी कोर्स के लिए दाखिला मिल जायेगा

सपना चौधरी को मिली डॉक्टर की मानक उपाधि , निम्स यूनिवर्सिटी द्वारा दी गई डॉक्टर की उपाधि 

घर मे मजबूरी ने बनाया डांसर

हरियाणा के नजफगढ़ में सपना चौधरी का जन्म हुआ घर में अनेक प्रकार की विकट परिस्थितियों के कारण सपना चौधरी को डांस कैरियर सुनना पड़ा पिता की मृत्यु के बाद में सपना चौधरी वह अपनी पढ़ाई छोड़ कर डांस करना पड़ा और घर का पूरा खर्च उठाना पड़ा इन्हीं घर की जिम्मेदारियों की वजह से सपना चौधरी आगे पढ़ाई नहीं कर पाए वह केवल आठवीं पास है लेकिन आज उन्होंने यह साबित कर दिया क्या कर व्यक्ति को सफल होना होता है तो केवल मात्र क्लासों की एजुकेशन ही जरूरी नहीं एक डेडीकेशन भी जरूरी है सपना चौधरी अब अपने नाम के आगे डॉक्टर लगा सकते हैं यह पूरे देश के लिए  गौरवान्वित महसूस करने जैसा है|

स्टूडेंट होंगे एकदम फ्री में एजुकेशन

सपना चौधरी डॉक्टरेट उपाधि लेते हुए

सपना चौधरी को मिली डॉक्टर की मानक उपाधि , निम्स यूनिवर्सिटी द्वारा दी गई डॉक्टर की उपाधि 

किस गाने के आने के बाद पहचान बनी सपना चौधरी की 

जानिए अग्निपथ योजना को लेकर हर पल की खबरे

क्यों अग्निपथ योजना मे तबाही मचा रहे उपद्रवी 

क्यों खिलाफ है कॉंग्रेस सरकार अग्निपथ योजना 

अग्नि वीर बन पाएंगे या नहीं 

क्यों युवाओ ने स्वीकार नहीं किया इस  योजना को 

bollywood की हर खबर –

इस बार कौनसी मूवी मचाएगी सिनेमा मे धमाल

क्यों बताया जा रहा है सबसे powerfull ब्रह्मास्त्र मूवी को 

लव शायरी ऑर किस्से

कॉलेज का प्यार 

स्कूल का प्यार

 

 

Aman Bainsla

CEO and Founder - Bainsla Music / Bainsla Entertaniment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


 

x