ऑफिस वाली लव स्टोरी – Office Wali Love Story in Hindi 2022
ऑफिस वाली लव स्टोरी – Office Wali Love Story | Love Story in Hindi – आज भी मुझे अच्छी तरह से याद है मेरा ऑफिस का पहला दिन था। उस समय मैंने जो पाया उसके कारण आज भी हर पल खुशी से जी रहा हूं। मैं वर्तमान समय में भी अपनी जिंदगी के हर पल को काफी खुशी से गुजार रहा हूं।
ऑफिस वाली लव स्टोरी – Office Wali Love Story in Hindi
मैं घर से बाइक स्टार्ट करके थोड़ा जल्दी ऑफिस के लिए निकल जाता हूं क्योंकि यह मेरा ऑफिस का पहला दिन था। कुछ ही देर बाद में ऑफिस पहुंच जाता हूं और बाइक को पार्किंग में लगाकर मैनेजर से मिलता हूं। थोड़ी देर बातचीत करने के बाद मैनेजर के कहे अनुसार मैं ऑफिस के कॉरिडोर से होते हुए अपने केबिन में चला जाता हूं। ऑफिस का पहला दिन होने की वजह से मैं सबसे पहले पहुंच गया था।Office Wali Love Story
मैं बातचीत करने में किसी से भी नहीं डरता था इसलिए मैंने पहले ही दिन दो दोस्त बना लिए थे। कुछ दिनों बाद धीरे-धीरे सब लोगों से परिचित हो गया। लेकिन एक दिन बाइक पार्किंग में लगाने के बाद जैसे ही मैं ऑफिस पहुंचा तो नजारा कुछ और ही था। मैंने देखा ऑफिस के कॉरिडोर से नीले रंग का जींस तथा पीले कलर की शर्ट पहने हुए, होठों पर लिपस्टिक, आंखों में काजल लगाए हुए एक लड़की आ रही है।Office Wali Love Story
ऑफिस वाली लव स्टोरी – Office Wali Love Story in Hindi –
उसे देखते ही मेरे शरीर के अंदर झटका सा लगा। उसकी एक प्यारी सी मुस्कुराहट मेरे दिल को पसंद आ गई उसे देख कर मैं सन्न सा रह गया क्योंकि मैंने आज तक ऐसी खूबसूरत लड़की नहीं देखी थी। मैं उसे देखता ही रह गया और वह मेरे पास से होकर चली गई, लेकिन मुझे कहां पता था कि वह मेरी ही ऑफिस में काम करती है। पहली बार देखने के बाद से ही मैं उसे पसंद करने लग गया।
धीरे-धीरे कई दिन गुजर गए लेकिन पहली बार किसी लड़की से बात करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। काफी दिन ऑफिस में एक साथ काम करने की वजह से मुझे उसका नाम पता चल गया था। उस लड़की का नाम मेघा था। मेघा ऑफिस आने से लेकर चले जाने के समय तक बिल्कुल चुपचाप रहती थी और अपना काम करती रहती थी। इसलिए मुझे मेघा के स्वभाव आपके बारे में कोई पता नहीं था।Office Wali Love Story
एक दिन जब मैं किसी काम से बाहर गया था तब मैंने मेघा को अपने स्कूटर से जाते हुए देखा। मैंने मेघा के पीछे बाइक लगाया जाए ताकि इसके घर का पता चल जाएगा। मेघा के पीछे-पीछे चलता रहता हूं और लगभग 2 किलोमीटर दूर जाने के बाद उसके घर का पता चल जाता है। मैं वापस मुड़कर अपने मकान पर आ जाता हूं। रात भर उसके ख्यालों में ही खोया रहता हूं।Office Wali Love Story
अगले दिन सुबह उठकर ऑफिस के लिए रवाना हो जाता हूं, तो रास्ते में देखता हूं कि मेघा पैदल ऑफिस की तरफ जा रही थी। मेघा को देखकर मैंने बाइक रोक दी और उन्हें बाइक पर बैठने के लिए बोला। मेघा चुपचाप मेरी बाइक पर बैठ जाती है और मुझे चलने के लिए कहती हैं।
तब मैंने मेघा से पूछा – आप कहां रहती हो।
मेघा ने जवाब दिया – शायद आपको ही पता है।
मैंने पूछा – मुझे तो पता नहीं है तभी तो आपसे पूछ रहा हूं।
मेघा ने जवाब दिया था – तो कल शायद मेरे पीछे गाड़ी लेकर आने वाला कोई और था।
इतनी बातचीत होने के बाद मैं पूरी तरह से समझ चुका था कि कल मेरा के पीछे जाने का पता उसे चल गया है।
तब मैंने मेघा से पूछा – आज आपके स्कूटर में क्या हो गया।
मेघा ने कहा – मैंने स्कूटर को रिपेयर के लिए गैराज भेज दिया है इसलिए मुझे दो-तीन दिन पैदल ही आना पड़ेगा।
तब मैंने कहा – आपके मकान को मैं अच्छी तरह से जानता हूं उससे थोड़ी दूर ही मेरा घर है। इसलिए जब तक आपका स्कूटर रिपेयर होकर वापस ना आए तब तक आप मेरे साथ आ सकती है। बातचीत करते हुए थोड़ी देर बाद हम ऑफिस पहुंच जाते हैं।Office Wali Love Story
मेघा का स्कूटर रिपेयर होने की वजह से मैं लगातार तीन दिन तक उसे उसके घर से बाइक पर बिठाकर ऑफिस लेकर आता था। लगातार बाइक पर बिठाकर लाने से मेरे दोस्त सोचते हैं कि संजीव (मेरा नाम) ने प्रपोज कर दिया है। इसलिए वह संजीव के साथ बाइक पर बैठकर आती है।
मेघा अपने केबिन में चली जाती हैं और मेरे दोस्त मुझे रोक लेते हैं ताकि मैं उनको सच्चाई बताऊं। मैंने अपने दोस्तों से कहा – मेघा का स्कूटर खराब हो गया है इसलिए मैंने तीन दिन तक लिफ्ट दिया था। लेकिन मेरा एक भी दोस्त इस बात को मानने को तैयार नहीं था। तभी एक दोस्त ने बोला – हम तो आज से मेघा को भाभी कहकर बुलाएंगे।Office Wali Love Story
तभी मेरे दिमाग में विचार आया क्यों ना इस बात का फायदा उठाया जाए। मैं यह सोच रहा था की जब मेरे दोस्त मेघा हो भाभी कहकर पुकारे में तब वह क्या कहती है। मैंने अपने दोस्तों से बोला – मेघा मुझसे प्यार भी करती है इसलिए वह मेरे साथ बाइक पर बैठकर आई थी। अगर वह मुझसे प्यार नहीं करती तो ऑटो में बैठ कर भी ऑफिस आ सकती थी।
हम सब लोग बातचीत करते हुए केबिन में घुस जाते हैं। तभी मेरा एक दोस्त मेघा से भाभी कह कर बोलता है। इस पर मेरा गर्दन नीचे कर लेती है और कुछ भी जवाब नहीं देती है। तब मेरा दिमाग समझ चुका था कि शायद मेरा भी मुझसे प्यार करते हैं इसलिए उसने कोई जवाब नहीं दिया है। अब मेरा रास्ता पूरी तरह से साफ हो चुका था कि मैं उसको प्रपोज कर सकूं।Office Wali Love Story
ऑफिस का लंच टाइम होते ही सब लोग बाहर चले गए।मेघा जाने लगी तो मैंने उसको रोक लिया और बोला – मेघा ! मैं तुमसे प्यार करता हूं। मेघा बगल से होकर चुपचाप चली जाती हैं और थोड़ी दूर जाने के बाद मेरी ओर मुड़कर मुस्कुराने लगती है। अब मुझे पक्का विश्वास हो गया था कि मेघा मुझसे प्यार करती है। मेरे अंदर लड्डू फूट रहे थे कि मेघा जैसी खूबसूरत लड़की मुझसे प्यार करती है।Office Wali Love Story
अगले दिन जब मैं ऑफिस आ रहा था तब मैंने देखा कि आज भी मेघा पैदल ऑफिस आ रही है। पहले की तरह मैंने मेरा हूं लिफ्ट दी और बाइक पर बिठाया। तब मैंने मेघा से पूछा – आपने मेरी उस बात का जवाब नहीं दिया है।
मेघा ने कहा – इसलिए तो आज स्कूटर घर पर छोड़ कर आई हूं।
मैंने कहा – अगर तुम मुझसे प्यार करती हो तो एक बार कहकर बताओ।
मेरा कहती है – कहने से क्या होगा तुम्हें नजर नहीं आ रहा है।
मैंने जवाब दिया – नजर नहीं आ रहा है तभी तो आपसे कहने की बोल रहा हूं।
फिर से मैंने जवाब दिया – मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं।
तभी मेघा जवाब देती है – सेम टू यू ।
इतने में मैंने बाइक रोक दी और बाइक से उतकर उसे गले लगा लिया।
मेघा ने कहा – सब लोग देख रहे हैं। चलो यहां से।
मैं बाइक स्टार्ट करके ऑफिस के लिए रवाना हो जाता हूं।
धीरे-धीरे ऑफिस के सब लोगों को पता चल गया कि हम एक दूसरे से प्यार करते हैं। सब लोग मेघा को भाभी कहकर बुलाने लगे। हमारे प्यार को एक साल कब गुजर गया पता ही नहीं चला। समय के साथ-साथ हम दोनों की उम्र भी बढ़ रही थी।Office Wali Love Story
एक दिन मैंने मेघा से कहा हम दोनों शादी कर लेते हैं।
तब मेघा ने कहा – शादी के लिए आपको मेरे पिताजी से बात करनी होगी।
मैंने कहा – शादी की बात तो लड़की वाले करते हैं।
फिर मेघा ने कहा – कल मेरा जन्मदिन है इस बात का तो आपको पता है। कल घर जरूर आना और तभी ही मैं आपको अपने पिताजी से मिलवा दूंगी। थोड़ी देर और बातचीत करने के बाद हम दोनों वहां से अपने-अपने घर के लिए रवाना हो जाते हैं।
अगले दिन में ऑफिस जाने के बाद पता चलता है कि मेरा आज ऑफिस नहीं आई है। ऑफिस का कार्य पूरा करने के बाद मैं शाम को मेघा की जन्मदिन की पार्टी में चला जाता हूं। मेघा मेरा पहले से ही इंतजार कर रही थी। जन्मदिन का केक काटने के बाद मेघा ने मुझे उसके पिताजी से मिलाया। तभी उनकी एक छोटी बहन उसके पिताजी के सामने बोलती है – दीदी आप जिस लड़के से प्यार करती हो वह यही है ना।Office Wali Love Story
इतना सुनकर मेरे तो होश ही उड़ गए कि आज तो पूरी तरह से फंस गए हैं। इतने में मेघा के पिताजी मुझे और अपने घर वालों को लेकर एक रूम के अंदर चले जाते हैं। और वहां पर जाने के बाद मुझसे मेरे परिवार के बारे में बातचीत करते हैं। बातचीत खत्म होने के बाद मेघा के पिताजी मुझसे कहते हैं – बेटा ! मुझे तुम्हारे प्यार का पूरा पता है। मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो अपनी बेटी के प्यार को उजाड़ कर कहीं दूसरी जगह शादी कर देते हैं।
इतनी बात सुनकर मैं मन ही मन काफी खुश हो जाता हूं। मेरा के पिताजी कहते हैं – कुछ दिनों के अंदर अपने पिताजी से मुझे मिलवा देना ताकि आपके घर वालों से मिलकर रिश्ता तय कर दें। इतना सब कुछ हो जाने के बाद मैं वहां से अपने घर के लिए रवाना हो जाता हूं। घर आने के बाद अपनी छोटी बहन से कहता हूं – मैं एक लड़की से प्यार करता हूं उसका नाम मेघा है। आप मम्मी पापा को बता देना मेघा के पिताजी पापा से बात करना चाहते हैं।Office Wali Love Story
कुछ ही दिनों बाद मेरे पिताजी और मेघा के पिताजी मिलकर हमारा रिश्ता तय कर देते हैं। रिश्ता तय हो जाने के बाद हमें कोई डर नहीं था इसलिए हम सबके सामने मिलते रहते थे। आज भी मुझे 18 अप्रैल अच्छी तरह से याद है जिस दिन मेरी शादी मेघा से हुई थी। आज हम दोनों साथ-साथ उसी ऑफिस में काम करते हैं। इस तरह से मैंने अपना प्यार हासिल करके शादी की थी। Office Wali Love Story
दोस्तों अगर आपको ऑफिस वाली लव स्टोरी – Best Hindi Love Story पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको कैसी लगी है। इसी तरह की आने वाली स्टोरी पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।
Also Read – मेरी पहली प्रेम कहानी | Love Story in Hindi 2021
बीवी की बेवफाई, पागलखाने की कहानी – Best Hindi Love Story in Hindi Font